Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
बांदा सड़क हादसे में बस सवार 10 की मौत, 20 घायल - Sabguru News
होम India City News बांदा सड़क हादसे में बस सवार 10 की मौत, 20 घायल

बांदा सड़क हादसे में बस सवार 10 की मौत, 20 घायल

0
बांदा सड़क हादसे में बस सवार 10 की मौत, 20 घायल
uttar pradesh : 10 killed, 20 injured as bus collides with truck in Banda
uttar pradesh : 10 killed, 20 injured as bus collides with truck in Banda

बांदा/लखनऊ। उत्तर प्रदेश के बाँदा फतेहपुर राजमार्ग पर तिंदवारी क्षेत्र में राज्य परिवहन निगम की बस और ट्रक के बीच हुई टक्कर में 10 यात्रियों की मृत्यु हो गई जबकि बस चालक सहित 20 यात्री घायल घायल हो गए।

पुलिस अधीक्षक गणेश प्रसाद साह ने बताया कि आज यह दुर्घटना घटना उस समय हुई जब तीर्थयात्रियों से भरी रोडवेज की बस बांदा से फतेहपुर जा रही थी। फतेहपुर हाइवे पर तिंदवारी इलाके में सेमरी गांव के नाले के निकट विपरीत दिशा से आ रहे एक ट्रक ने बस को टक्कर मार दी। जिसमें नौ यात्रियों की मौके पर ही मृत्यु हो गई और रोडवेज बस चालक राजू यादव सहित 20 यात्री घायल हो गए।

फिलहाल घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भेजा गया है। घायलों में चार की हालत गंभीर है। दो घायलों को कानपुर रेफर किया गया है। गंभीर रुप से एक घायल एक व्यक्ति की कानपुर ले जाते समय मृत्यु होने की सूचना है।

उन्होंने बताया कि मृतकों में बांदा जिले के तिंदवारी क्षेत्र के वासिलपुर गांव निवासी संतोष सिंह के पुत्र आदर्श (10) और चंद्रपाल सिंह (40) फतेहपुर जिले के बहुआ कस्बा निवासी वसीम खां की पुत्री आयत खातून (07), ललौली थाना क्षेत्र के दतौली गांव निवासी रिंकी द्विवेदी (30), मलवां क्षेत्र के मीरमऊ गांव निवासी चंद्रपाल सिंह (50), फतेहपुर चौराहा नगर निवासिनी नीलिमा वर्मा(60), फतेहपुर नगर वर्मा चौराहा निवासिनी सोनी (35 ), चित्रकूट जिले के मऊ टिटिहरा गांव निवासी सूरज पाल सिंह (62 ), बांदा नगर की मढ़िया नाका मोहल्ला निवासी खलील की पुत्री गुलिस्तां (14 ) के शवों को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज शव गृह में पहुंचाया गया है।

शाह ने बताया कि हादसे के बाद दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को सड़क से हटवा दिया गया है। इस बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सड़क दुर्घटना पर लोगों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है।

मुख्यमंत्री ने घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हुए अधिकारियों को घायल व्यक्तियों के उपचार की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने राज्य सड़क परिवहन निगम के प्रबन्ध निदेशक को तत्काल मौके पर पहुंचकर राहत कार्य का प्रभावी अनुश्रवण करते हुए अपनी आख्या उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।

सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम द्वारा मृतकों के परिजनों को यात्री राहत कोष से 05-05 लाख रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।