नई दिल्ली। संसद के केंद्रीय कक्ष में मंगलवार की सुबह 11 बजे संविधान दिवस समारोह शुरू हुआ तो कांग्रेस समेत सभी प्रमुख विपक्षी दलों ने इसका बहिष्कार किया और सभागार में उनका कोई नेता मौजूद नहीं था।
* राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उप राष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडु और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला कक्ष में पहुँचे लेकिन कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गाँधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, राज्यसभा में विपक्ष केे नेता गुलाम नबी आजाद, लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी तथा अन्य विपक्षी नेता नहीं आये।
* केंद्रीय कक्ष में अग्रिम तीन कतारों में केंद्रीय मंत्री अमित शाह, राजनाथ सिंह, एस. जयशंकर, स्मृति ईरानी एवं अन्य मंत्री तथा राज्यसभा और लोकसभा में विभिन्न दलों के संसदीय नेता बैठे थे। समारोह में कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस, समाजवादी पार्टी, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी, राष्ट्रीय जनता दल, आम आदमी पार्टी तथा वामदलों के सदस्य मौजूद नहीं थे।
* मंच पर राष्ट्रपति के साथ एक ओर लोकसभा अध्यक्ष और दूसरी तरफ उप राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री तथा संसदीय कार्य मंत्री आसीन थे।
* समाराेह की शुरुआत राष्ट्रगान से हुई और संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने मंच संचालन किया। कोविंद और श्री बिरला ने बंद गले का सूट पहना था जबकि मोदी तथा जोशी सफेद कुर्ता-पैजामा एवं जैकेट में थे। नायडु ने तमिलनाडु की परंपरागत वेष्टि (धोती) तथा कमीज पहनी थी। कोविंद, मोदी और बिरला ने अपना भाषण हिन्दी में दिया जबकि नायडु मुख्य रूप से अंग्रेजी में बाेले, लेकिन तमिल और हिन्दी का भी इस्तेमाल किया।
* मंच पर नायडु के सहायक राज्यसभा के मार्शल ने टोपी नहीं पहनी थी जबकि बिरला के सहायक लोकसभा के मार्शल परंपरागत ड्रेस के साथ टोपी लगाये हुए थे।
* कई सदस्य समारोह में देर से पहुँचे तो मार्शल उनके लिए रिक्त सीट तलाश करते नजर आये और उन्होंने सदस्यों को बैठने में मदद की। कई सांसदों ने अपने मोबाइल फोन से मंच की तस्वीरें लीं।
* मंच पर केवल राष्ट्रपति के समक्ष पानी का एक गिलास और दो नैपकिन रखे गये जिसे उन्होंने परे हटा दिया। मंच पूरी तरह से फूलों से सजा था और दो सीटें रिक्त थीं।
* माेदी के भाषण के दौरान कबूतर का जोड़ा केंद्रीय कक्ष के गुम्बद के भीतर उड़ता रहा और कुछ देर के बाद बाहर चला गया। केंद्रीय कक्ष की विशिष्ट दीर्घा में पूर्व केंद्रीय मंत्री तथा उत्तर प्रदेश के पूर्व राज्यपाल राम नाइक मौजूद थे।
* समारोह के दाैरान राष्ट्रपति ने राज्यसभा के 250 वें सत्र के उपलक्ष में एक पुस्तिका, एक डाक टिकट तथा 250 रुपये के एक स्मारक सिक्के का लोकार्पण भी किया। उन्होेंने इस मौके पर राष्ट्रीय युवा संसद के पोर्टल तथा संविधान दिवस की एक डिजीटल दीर्घा का उद्घाटन भी किया।
* समारोह संपन्न होने के बाद तथा रवाना होने पहले राष्ट्रपति, उप राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री अग्रिम कतार में बैठ गणमान्य लोगों से मिले और उनसे हाथ मिलाया।