Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
फोटोग्राफर से नेता बने उद्धव ठाकरे संभालेंगे महाराष्ट्र की बागडोर - Sabguru News
होम Breaking फोटोग्राफर से नेता बने उद्धव ठाकरे संभालेंगे महाराष्ट्र की बागडोर

फोटोग्राफर से नेता बने उद्धव ठाकरे संभालेंगे महाराष्ट्र की बागडोर

0
फोटोग्राफर से नेता बने उद्धव ठाकरे संभालेंगे महाराष्ट्र की बागडोर

मुंबई। शिवसेना के संस्थापक एवं अपने पिता बाला साहेब ठाकरे से राजनीति का ककहरा सीखने वाले उद्धव ठाकरे अब शिवसेना-राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी-कांग्रेस गठबंधन की अगली सरकार का नेतृत्व करने जा रहे हैं।

राजनीति में आने से पूर्व शिवसेना के उत्तराधिकारी के रूप में शायद ही कोई उद्धव ठाकरे को जनता था। यह एक महत्वपूर्ण तथ्य है कि ठाकरे ने कभी भी सक्रिय राजनीति में अपना ध्यान नहीं लगाया। वह स्वयं को वन्यजीव फोटोग्राफी में ही व्यस्त रखते थे। वह एक प्रसिद्ध फोटोग्राफर हैं और वार्षिक प्रदर्शनियों में उनकी तस्वीरों काे काफी महत्व दिया जाता रहा है। वन्य जीवों के बेहतरीन चित्रों को देखकर उनकी प्रतिभा का अंदाजा लगाया जा सकता है।

ठाकरे ने उस समय अप्रत्याशित रूप से सुर्खियां प्राप्त की जब उन्हें शिवसेना का अगला प्रमुख बनाये जाने की घोषणा की गई थी। उन्होंने जब 2002 के बीएमसी चुनाव में पार्टी की जीत के साथ शिवसेना को एक प्रमुख स्थान दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की तब उनके पिता ने उन पर पार्टी में एक जिम्मेदार भूमिका निभाने के लिए जोर डाला।

ठाकरे का जन्‍म 27 जुलाई 1960 को मुंबई में हुआ था। पचपन वर्षीय ठाकरे के परिवार में उनकी पत्नी रश्मि ठाकरे और उनके दो बेटे हैं। उनके बड़े बेटे का नाम आदित्य ठाकरे है और वह युवा सेना के अध्यक्ष हैं जबकि दूसरे बेटे तेजस अमरीका के कॉलेज में पढ़ रहे हैं। वह अपने पिता और बड़े भाई की तुलना में प्रचार और जनसंपर्क से दूर ही रहते हैं।

वर्ष 2003 में ठाकरे को पार्टी का कार्यकारी अध्यक्ष घोषित किया गया और वह शिव सेना के नियंत्रण में रहे। शिवसेना के मुखपत्र मराठी अखबार सामना का प्रबंधन ठाकरे ही कर रहे हैं। इस पत्र की स्थापना बाला साहेब ठाकरे ने की थी। जून 2006 के बाद से वह इस समाचार पत्र के मुख्य संपादक हैं।

वर्ष 2006 में बाला साहेब के भतीजे राज ठाकरे ने शिवसेना को छोड़ दिया था। ठाकरे ने वर्ष 2012 में फिर से बीएमसी चुनाव में जीत के लिए शिवसेना का नेतृत्व किया। उन्होंने पार्टी की आक्रामक छवि में व्यापक परिवर्तन किया है। वह ‘महाराष्ट्र देशा’ और ‘पहावा विट्ठल’ पुस्तकों के लेखक हैं।

महाराष्ट्र घटनाक्रम : कोश्यारी ने विधायकों को आमंत्रित किया

महाराष्ट्र में कुछ दिनों से बदलते राजनीतिक समीकरणों के बीच राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने विधायकों को बुधवार सुबह आठ बजे विधानसभा के विशेष सत्र के लिए आमंत्रित किया है।

इससे पहले उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने आज अपने पद से इस्तीफा दे दिया। तेजी से बदलते राजनीतिक घटनाक्रमों के बीच अजित पवार के पद त्यागने के कुछ घंटे बाद मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने भी एक प्रेस कांफ्रेंस में अपना इस्तीफा देने की घोषणा कर दी।

उल्लेखनीय है कि महाराष्ट्र में शिवसेना, कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने अजित पवार के पक्ष में विधायकों की कथित लामबंदी के परिप्रेक्ष्य में भारतीय जनता पार्टी द्वारा सरकार बनाने के मामले को उच्चतम न्यायालय में चुनौती दी थी। न्यायालय ने आज ही मामले का कानूनी निपटारा करते हुए बुधवार को विधानसभा में बहुमत परीक्षण कराये जाने के आदेश दिए थे।