पटना। दूरदर्शन के लोकप्रिय सीरियल रामायण में अपने निभाये किरदार ‘राम’ के जरिये दर्शकों के दिलों पर अमिट छाप छोड़ने वाले अरुण गोविल का कहना है कि पहले उन्हें राम के किरदार के लिये रिजेक्ट कर दिया गया था।
यूं तो रामायण पर आधारित कई टीवी सीरियल और फिल्मों का निर्माण हुआ है लेकिन जब कभी राम का किरदार जेहन में आता है तो सबसे पहले अरुण गोविल का नाम सबकी जुबान पर आता है। हालांकि रामायण के किरदार के लिये पहले अरुण गोविल को ऑडिशन में रिजेक्ट भी होना पड़ा था। राजधानी पटना में एक कार्यक्रम में शिरकत करने आये अरुण ने बताया कि उन्हें पहले राम के किरदार के लिये रिजेक्ट कर दिया गया था।
अरुण ने बताया कि रामानंद सागर का बहुचर्चित शो ‘रामायण’ में राम के किरदार के लिये उन्होंने ऑडिशन दिया था लेकिन उन्हें पहले रिजेक्ट कर दिया गया था लेकिन किस्मत को शायद यही मंजूर था कि राम का किरदार वह भी निभाये और बाद में उन्हें रामायण में इस किरदार को निभाने का अवसर मिला और यह उनकी पहचान बन गई।