टेक डेस्क। दिग्गज स्मार्टफोन कंपनी Samsung ने Galaxy A10s की कीमतों में कटौती कर दी है। इस स्मार्टफोन के दाम में 1,000 रुपये की कटौती की गई है, जों भारत कम हुई है। तो चलिए जानते है खास बातें –
Samsung Galaxy A10s price in India
इसके 2GB रैम और 32GB स्टोरेज वेरिएंट को अब 8,999 रुपये (पुरानी कीमत 9,499) में बेचा जाएगा। जबकि इस फोन के 3GB रैम + 32GB स्टोरेज वेरिएंट को 9,999 रुपये में बेचा जाएगा। यह ब्लैक, ब्लू और ग्रीन रंग में मिलेगा।
Samsung Galaxy A10s specifications, features
डुअल-सिम (नैनो) स्मार्टफोन में 6.2 इंच का एचडी+ (720×1520 पिक्सल) इनफिनिटी वी डिस्प्ले है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित वन यूआई पर काम करता है। फोन में ऑक्टा-कोर प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है।
Samsung Galaxy A10s में दो रियर कैमरे हैं। इसमें एफ/ 1.8 अपर्चर वाला 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर है। इसके साथ एफ/ 2.4 अपर्चर वाला 2 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है। हैंडसेट में एफ/ 2.0 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का कैमरा है।
कनेक्टिविटी फीचर में 4जी एलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ और जीपीएस/ ए-जीपीएस शामिल हैं। फोन के पिछले हिस्से पर फिंगरप्रिंट सेंसर है। फोन में जान फुकने के लिए 4,000 एमएएच की बैटरी दी गई है।