Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Funny jokes nov month teacher and student aur vakil and santa - Sabguru News
होम Humor एक बार कचहरी में राजू बहुत लम्बे लम्बे बयान दे रहा था

एक बार कचहरी में राजू बहुत लम्बे लम्बे बयान दे रहा था

0
एक बार कचहरी में राजू बहुत लम्बे लम्बे बयान दे रहा था
funny jokes mar month teacher and student aur banta and pinki
pati patni jokes july 2019
pati patni jokes

एक बार कचहरी में राजू बहुत लम्बे लम्बे बयान दे रहा था

जिस कारण सरकारी वकील नाराज हो गया और

राजू से बोला, “इतना अधिक बोलने की जरूरत नहीं है।

तुमसे जो पूछा जाये उसका जवाब केवल हाँ या ना में ही दो।”

राजू: लेकिन हुजूर हर सवाल का जवाब हाँ या ना में नहीं दिया जा सकता।

वकील: क्यों नहीं दिया जा सकता, बिलकुल दिया जा सकता है।

तुम मुझसे कोई भी सवाल पूछो मैं केवल हाँ या ना में जवाब देकर दिखाता हूँ।

राजू: तो ठीक है हुजूर आपकी ज़िद्द पर मैं आपसे एक सवाल पूछता हूँ।

आप सिर्फ हाँ या ना में ही जवाब दीजियेगा।

वकील: ठीक है पूछो।

राजू: अच्छा बताइये कि आपकी बीवी ने आपको पीटना छोड़ दिया या नहीं ?

बेचारे वकील बाबू अब तक कोमा में हैं।

==========================

शराब की लत से परेशान गप्पू डॉक्टर के पास गया और बोला,

“डॉक्टर साहब मेरी शराब छुडाओ।”

डॉक्टर ने पूछा: रोजाना कितनी पीते हो ?

गप्पू बोला: चार पैग।

डॉक्टर बोला: धीरे-धीरे एक पैग कम कर दो।

गप्पू एक हफ्ते बाद डॉक्टर के पास पहुंचा।

डॉक्टर ने पूछा: अब कितनी शराब पीते हो ?

गप्पू ने जवाब दिया: तीन पैग।

डॉक्टर ने कहा: अब एक पैग और कम कर दो।

दो हफ्ते बाद गप्पू फिर डॉक्टर के पास गया।

डॉक्टर ने पूछा: अब कितनी पीते हो मेरे भाई।

गप्पू बोला: सर दो पैग।

डॉक्टर ने बोला: बस अब एक पैग और कम कर दो।

गप्पू ने उदास होकर जवाब दिया: सॉरी डॉक्टर साहब पूरी बोतल को एक पैग में तो नहीं खत्म कर सकता मैं।

==========================

टीचर क्‍लास में सो गई, तो एक छोटा शरारती बच्‍चा उन्‍हें जगाने गया।

बच्‍चा बोला,”टीचर, आप क्‍लास में सो रही हैं।”

टीचर: नहीं बेटा, मैं सो नहीं रही, मैं तो आंखें बंद करके भगवान से बातें कर रही थी।

अगले दिन वह बच्‍चा क्‍लास में सो गया, तो टीचर ने उसे जगाया।

टीचर: बेटा, क्‍लास में सोते नहीं है।

बच्‍चा: नहीं मैम मैं सो नहीं रहा था। मैं तो भगवान से बातें कर रहा था।

टीचर: अच्‍छा, तो क्‍या बोले भगवान ?

बच्‍चा: भगवान बोले कि उनकी तो आपसे कोई बात नहीं हुई थी।

==========================

अध्यापक: पप्पू तुम बहुत ज्यादा बोलते हो।

पप्पू: ये हमारी खानदानी परम्परा है।

अध्यापक: क्या मतलब है तुम्हारा ?

पप्पू: सर, मेरे दादा जी एक फेरीवाले थे, और मेरे पिताजी एक अध्यापक।

अध्यापक: और अपनी माँ के बारे में बताओ ?

पप्पू: सर वो एक औरत हैं।

==========================