नई दिल्ली। भारत दौरे पर आए श्रीलंका के नवनियुक्त राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे शुक्रवार को यहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ द्विपक्षीय मुलाकात करेंगे।
दोनों नेताओं के भारत और श्रीलंका के मौजूदा द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने के तरीकों पर चर्चा करने की संभावना है। इसके अलावा आपसी सहयोग के क्षेत्रों पर भी बातचीत होगी। तीन दिवसीय भारत दौरे पर आए राजपक्षे राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद से भी मुलाकात करेंगे।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार श्रीलंका के राष्ट्रपति राजघाट जाकर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि भी देंगे। राष्ट्रपति चुनाव में जीत हासिल करने के बाद राजपक्षे को मोदी ने फोन कर बधाई दी थी और उन्हें पहली आधिकारिक यात्रा के रूप में भारत आने का न्योता दिया था।
राजपक्षे का आज राष्ट्रपति भवन में स्वागत किया जाएगा। भारत दौरे के लिए रवाना होने से पहले राजपक्षे ने ट्वीट कर कहा था कि वह इस दौरे के दौरान भारत के साथ द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने को लेकर आशावान्वित हैं।
गौरतलब है कि विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर ने गत सप्ताह श्रीलंका के नवनियुक्त राष्ट्रपति से मुलाकात की थी