स्पोर्ट्स डेस्क। ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने एक बार फिर विराट कोहली टक्कर दी है। उन्होंने टेस्ट में सबसे तेज 7000 रन पूरे कर लिए है। पाकिस्तान के खिलाफ मौजूदा सीरीज के एडिलेड टेस्ट के दूसरे दिन उन्होंने यह उपलब्धि हासिल की है।
स्मिथ ने टेस्ट की 126 पारियों में यह कारनामा किया। इससे पहले यह रिकॉर्ड इंग्लैंड के वॉली हेमंड के नाम था, जिन्होंने 131 पारियों में 7.000 रन पूरे किए थे। स्मिथ ने अपने 70वें टेस्ट मैच की 126वीं पारी में उपलब्धि हासिल की है। वहीं कोहली को अपने 7000 रन पूरे करने के लिए 138 पारियां खेलनी पड़ी थीं।
टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 7000 रन
* स्टीव स्मिथ (ऑस्ट्रेलिया)- 126 पारियां
* वॉली हेमंड (इंग्लैंड)- 131 पारियां
* वीरेंद्र सहवाग (भारत)- 134 पारियां
* सचिन तेंदुलकर (भारत)- 136 पारियां
* गैरी सोबर्स (वेस्टइंडीज)- 138 पारियां
* कुमार संगकारा (श्रीलंका-) 138 पारियां
* विराट कोहली (भारत)- 138 पारियां