अहमदाबाद। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलाेत ने आज कहा कि गुजरात में उनके समकक्ष विजय रूपाणी जिन्होंने राज्य में शराबबंदी संबंधी उनके पूर्व के बयान को तोड़ मरोड़ कर पेश किया था, को यह हकीकत स्वीकार करनी चाहिए कि उनके राज्य में शराबबंदी पूरी तरह विफल हो चुकी है जिससे युवाओं का भविष्य बर्बाद हो रहा है।
कांग्रेस के जनवेदना कार्यक्रम के सिलसिले में यहां आए गहलोत ने यहां हवाई अड्डे पर पत्रकारों से कहा कि रूपाणी को यह स्वीकार करना चाहिए कि राज्य में शराबबंदी पूरी तरह विफल हो चुकी है।
एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि उन्होंने गुजरात की बेइज्जती करने वाला कोई बयान नहीं दिया। मुख्यमंत्री रूपाणी को राजस्थान हरियाणा आदि राज्यों से शराब की कथित तस्करी के संबंध में बात करनी चाहिए ना कि उनके बयान को तोड़ मरोड़ कर पेश करना चाहिए।
ज्ञातव्य है कि गुजरात में कांग्रेस के प्रभारी रह चुके गहलोत ने कुछ समय पहले राज्य में घर घर में शराब पीये जाने संबंधी कथित बयान दिया था। इस बात को लेकर गुजरात की रूपाणी सरकार और सतारूढ़ भाजपा ने खासा हंगामा मचाया था।