मास्टर – आज तुमको मुहावरे पढ़ाऊंगा
“हाथ कंगन तो आरसी क्या”
इस मुहावरे का अर्थ कौन बतायेगा ?
पप्पू – मैं बताऊँ मास्टर जी
मास्टर – हां बता
पप्पू – हाथ कंगन तो आरसी क्या…
इसका मतलब
जो लड़कियां हाथ में कंगन पहनकर
स्कूटी चलाती हैं
पुलिस उनसे आर सी नहीं मांगती… 🙂 😉
मास्टर बेहोश…
================================
महाकंजूस सेठ अपने बच्चों से बोला,
कंजूस – जो आज शाम खाना नहीं खायेगा
उसे मैं 10 रुपये दूंगा
तीनों बेटे 10-10 रुपये लेकर बिना खाना खाये सो गए
कंजूस सुबह बोला –
अब जो 10 रुपये देगा
केवल उसी को नाश्ता मिलेगा
बच्चे परेशान
ये बाप है या नरेंद्र मोदी
================================
पप्पू देर से स्कूल पहुंचा
टीचर – इतना लेट स्कूल आता है ?
पप्पू – माँ की कसम पहली बार ही लेट हुआ हूँ
टीचर – कितनी बदबू आ रही है तुझमें
कल मम्मी को बुला के लाना
अगले दिन टीचर मम्मी से – अपने बच्चे को नहला के भेजा करो
मम्मी –
.
.
.
.
आप बच्चों को पढ़ाया करो,
उन्हें सूँघा मत करो 🙂 🙂
टीचर बेहोश
================================
हरयाणवी लड़का बस में जा रहा था,
कंडक्टर – टिकट ले ले जल्दी
लड़का – एक मेरी मम्मी की और आधी
टिकट मेरी बना दे
कंडकटर – तेरी तो मूंछें भी आ रही हैं,
पूरा टिकट लगेगा
लड़का –
.
.
.
.
तो मेरी मम्मी की तो मूंछें नहीं हैं
उसकी आधी बना दे 🙂 🙂
================================
एक लड़का रोज एक लड़की को घूरता था
लड़की(थानेदार से) – ये लड़का रोज मुझे तंग करता है
थानेदार – क्यों बे,
आज डंडे से तेरी हड्डी तोडूंगा
लड़की (पिटाई के बाद) – अब आया मजा , अब छेड़ेगा
लड़का –
.
.
.
.
मैडम पेपर में फेल हो जाओ
तो इसका मतलब ये नहीं कि पढ़ना छोड़ दो 🙂 🙂
================================
हरयाणवी छोरा इंटरव्यू देने गया
बॉस – हां तो एक बात का जवाब दो
छोरा – पूछ ले
बॉस – तुम्हारे पास ऐसा क्या है
जिसे देखकर हम तुम्हें नौकरी पर रखें
छोरा – जेब में कट्टा रखा है
दिखाऊ के 🙂 😉
================================
मोदी जी ने गर्भवती महिलाओं को
6000 rs की सहायता देने का ऐलान किया है
इधर गाँव में –
साली – जीजा जी हमने जूते छिपा दिये हैं
जीजा – जूते वापस तो दे दो अब
साली – नहीं मैं तो दो हजार लूंगी
जीजा का दोस्त – दो हजार का क्या करोगी
बोलो तो सरकार से 6000 दिलवा दूँ 🙂 😉
================================