मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन, अनन्या पांडे और भूमि पेडनेकर की अपकमिंग फिल्म ‘पति पत्नी और वो’ का नया गाना रिलीज हो चुका है। इस गाने में कार्तिक, घरवाली और बाहरवाली के साथ काफी प्यार से पेश नजर आ रहे है। इस गाने के बोल “तू ही यार मेरा” है। इस गाने को सिंगर Rochak feat, नेहा कक्कड़ और अरीजीत सिंह ने आवाज़ दी है।
बता दें, कार्तिक आर्यन उर्फ चिंटू त्यागी का किरदार निभा रहे है। वह पत्नी वेदिका (भूमि पेडनेकर) के अलावा भी अपनी सह कर्मचारी अनन्या पांडे से भी प्यार करने लगते है। लेकिन आपको आगे कि कहानी जानने के लिए 6 दिसंबर को सिनेमाघरों में जाना होगा।
6 दिसंबर को आशुतोष गवारेकर की फिल्म पानीपत भी इसी दिन रिलीज हो रही है। फिल्म में अर्जुन कपूर और कृति सेनन अहम भूमिका निभाते नजर आएंगे।