जयपुर। राजस्थान सरकार ने सरहिन्द फीडर के पंजाब राज्य में पड़ने वाले हिस्से के जीर्णोद्धार के लिए 6647 लाख रूपए के अतिरिक्त बजट प्रावधान को मंजूरी दी है।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज यह स्वीकृति प्रदान की। गहलोत की इस स्वीकृति से सरहिन्द फीडर के जीर्णोद्धार कार्य को मजबूती मिलेगी। उल्लेखनीय है कि इंदिरा गांधी नहर परियोजना के जीर्णोद्धार के लिए राजस्थान सरकार ने पंजाब सरकार एवं केन्द्र सरकार के साथ समझौता किया है।
इससे राजस्थान फीडर एवं सरहिन्द फीडर की मूल प्रवाह क्षमता को पुनः स्थापित कर सीपेज के कारण व्यर्थ बहने वाले नहरी पानी को रोका जा सकेगा वहीं किसानों को सिंचाई के लिए पर्याप्त पानी देना संभव हो सकेगा।