Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Amazon Echo Input portable smart speaker launched in india - Sabguru News
होम Business Amazon ने भारत में लॉन्च किया Echo Input पोर्टेबल स्मार्ट स्पीकर, जानें खास बातें

Amazon ने भारत में लॉन्च किया Echo Input पोर्टेबल स्मार्ट स्पीकर, जानें खास बातें

0
Amazon ने भारत में लॉन्च किया Echo Input पोर्टेबल स्मार्ट स्पीकर, जानें खास बातें
Amazon Echo Input portable smart speaker launched in india
Amazon Echo Input portable smart speaker launched in india

नई दिल्ली। दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनी Amazon ने भारत में एक नया स्मार्ट स्पीकर Echo Input लॉन्च कर दिया है। इस स्पीकर को कई शानदार फीचर्स के साथ पेश किया गया है। तो चलिए जानें स्पीकर की कीमत और फीचर्स –

Echo Input portable smart speaker price
कंपनी ने इसकी कीमत 4,999 रुपए रखी है। वैसे इस स्पीकर की वास्तविक कीमत Rs 5,999 है।

Echo Input portable smart speaker features
इसे आप ब्लूटूथ पोर्टेबल स्पीकर की तरह कहीं भी ले जा सकते हैं। स्पीकर में 4,800mAh की दमदार बैटरी दी गई है। एक बार फुल चार्ज करने पर इसे 10 घंटे तक लगातार चला सकते हैं। म्यूजिक प्ले के साथ-साथ ये स्मार्ट असिस्टेंस Alexa से भी लैस है। समें 4 माइक्रोफोन्स ऊपर की तरफ दिए गए हैं, ताकि ये यूजर्स के वॉयस कमांड को आसानी से सुन सके। इसमें 1.3W पावर का स्पीकर दिया गया है। वहीं इसका वजन मात्र 518 ग्राम है।