टेक डेस्क। Redmi ने अपने दो जबरदस्त स्मार्टफोन Redmi K30 और Redmi K30 5G को लॉन्च कर दिया है। Xiaomi के इस फोन के 4G और 5G वेरिएंट पेश किये गए है। तो चलिए जानते है खूबियां –
Redmi K30 5G price
इसके 6 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,999 चीनी युआन (करीब 20,100 रुपये) है। वहीं फोन के 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट का दाम 2,299 चीनी युआन (करीब 23,100 रुपये) है। जबकि फोन के 8GB रैम + 128GB स्टोरेज और 8 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत क्रमशः 2,599 चीनी युआन (करीब 26,100 रुपये) और 2,899 चीनी युआन (करीब 29,100 रुपये) हैं। इसे डीप सी लाइट, टाइम मोनोलॉग, फ्लावर शैडो, पर्पल जेड फैंटसी कलर में उतारा गया है।
Redmi K30 price
दूसरी तरफ, 6 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,599 चीनी युआन (करीब 16,100 रुपये) है। 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 1,699 चीनी युआन (करीब 17,100 रुपये) में बेचा जाएगा। इनके अलावा 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज और 8 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत क्रमशः 1,899 चीनी युआन (करीब 19,100 रुपये) और 2,199 चीनी युआन (करीब 22,100 रुपये) है। 4G वेरिएंट को डीप सी लाइट, फ्लावर शैडो, पर्पल जेड फैंटसी कलर में बेचा जाएगा।
Redmi K30 4G, Redmi K30 5G specifications
Redmi K30 में डुअल-सिम और 6.67 इंच का फुल-एचडी+ (1080×2400 पिक्सल) होल-पंच डिस्प्ले दिया गया है। फोन पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 की प्रोटेक्शन है। स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 पर आधारित MIUI 11 पर चलेगा। स्मार्टफोन के 5G वेरिएंट में स्नैपड्रैगन 765G प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है।
Redmi K30 में चार रियर कैमरे दिए गए है। कैमरा मॉड्यूल वर्टिकल पोजीशन में है। इसके पिछले हिस्से पर 64 मेगापिक्सल का Sony IMX686 सेंसर दिया गया है। इसके साथ 5 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस, 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और 120 डिग्री वाइड एंगल वाला 8 मेगापिक्सल का सेंसर है। फोन मे मीमोजी, सुपर नाइट सीन मोड, रॉ फॉर्मेट सपोर्ट और अन्य एआई फीचर्स हैं। 4जी वेरिएंट में 5 मेगापिक्सल मैक्रो कैमरे की जगह 2 मेगापिक्सल का सेंसर है।
Redmi K30 और Redmi K30 5G डुअल सेल्फी कैमरे के साथ आते हैं। फ्रंट में 20 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है।
वहीं Redmi K30 5G में किनारे पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। फोन में जान फुकने के लिए 4,500 mAh की बैटरी दी गई है। कनेक्टिविटी फीचर्स में एनएफसी, 5जी जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और 3.5 एमएम ऑडियो जैक शामिल हैं। फोन हाइ-रेज ऑडियो को सपोर्ट करता है।