Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
असम में प्रदर्शनकारियों ने किया मुख्यमंत्री आवास पर हमला - Sabguru News
होम Northeast India Assam असम में प्रदर्शनकारियों ने किया मुख्यमंत्री आवास पर हमला

असम में प्रदर्शनकारियों ने किया मुख्यमंत्री आवास पर हमला

0
असम में प्रदर्शनकारियों ने किया मुख्यमंत्री आवास पर हमला

गुवाहाटी। असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल के डिब्रूगढ़ स्थिति आवास पर बुधवार की शाम प्रदर्शनकारियों ने हमला किया और नागरिकता संशोधन विधेयक के विरोध में ऊपरी असम के रेलवे स्टेशनों पर आग लगा दी।

पुलिस सूत्रों के अनुसार मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल के डिब्रूगढ़ स्थित आवास पर बुधवार शाम को उग्र प्रदर्शनकारियों ने पथराव किया और दो रेलवे स्टेशनों को आग लगा दी। इस घटना के बाद गुवाहाटी स्थित उनके सरकारी आवास की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

गुवाहाटी में शाम को अनिश्चितकालीन कर्फ्यू लगाए जाने के बावजूद देर रात कई स्थानों पर लोगों की भीड़ देखी गई। पुलिस ने लोगों को तितर बितर करने के लिए हवा में गोलियां चलाई और लाठीचार्ज किया।

पूर्वोत्तर रेलवे के प्रवक्ता ने कहा कि चबुआ और पनीटोला रेलवे स्टेशनों पर देर शाम बजे उपद्रवियों ने हमला किया। उपद्रवियों ने चबुआ रेलवे स्टेशन के नियंत्रण कक्ष और पनीटोला स्टेशन के भवन को आग लगा दी। जिसके बाद गुवाहाटी और डिब्रूगढ़ के बीच चलने वाली सभी ट्रेन स्थगित कर दिया गया।

असम के गुवाहाटी शहर में नागरिकता संशोधन विधेयक के विरोध में प्रदर्शन के दौरान हिंसा के कारण अनिश्चितकालीन कर्फ्यू लगा दिया गया और सेना को बुलाया गया है। 10 जिलों में इंटरनेट सेवाओं को भी अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया गया है।

असम में स्थिति को काबू में करने के लिए फ्लैग मार्च

गुवाहाटी। असम में नागरिक संशोधन विधेयक के खिलाफ जारी प्रदर्शन को देखते हुए कई हिस्सों में सेना ने फ्लैग मार्च किया है तथा स्थिति पर नियंत्रण के लिए केंद्र सरकार ने पांच हजार से अधिक अर्धसैनिक बल के जवानों की 24 टुकड़ियों को भेजने का निर्णय लिया है।

इससे पहले बुधवार को प्रदर्शनकारियों ने करीब सवा छह बजे लागू किए गए कर्फ्यू का उललघंन करते हुए रेलवे स्टेशनों पर तोड़ फोड़ की और डिब्रूगढ़ में मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल के निवास पर भी हमला किया।

प्रदर्शनकारियों ने कई जगहों पर भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के निवास पर हमले किए तथा सोनोवाल के निवास पर पथराव भी किया।

नॉर्थ ईस्ट फ्रंटियर रेलवे के प्रवक्ता ने बताया कि प्रदर्शन कर रहे लोगों ने चबुआ और पनीटोला रेलवे स्टेशन को अपना निशाना बनाया और प्रदर्शन के बेहद उग्र हो जाने की वजह से डिब्रूगढ़ और गुवाहटी में बीच यातायात को स्थगित कर दिया गया।

रिपोर्ट्स के अनुसार गुवाहाटी के लचित नगर इलाके में पुलिस की गोलीबारी में एक व्यक्ति के घायल होने की खबर है तथा प्रशासन ने ऐहतियात के तौर पर गुरुवार शाम सात बजे तक इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी है।