Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Rohit Sharma became the first brand ambassador of La Liga made in India - Sabguru News
होम Sports Cricket रोहित भारत में बने “La Liga” के पहले ब्रांड एम्बेसडर

रोहित भारत में बने “La Liga” के पहले ब्रांड एम्बेसडर

0
रोहित भारत में बने “La Liga” के पहले ब्रांड एम्बेसडर
Rohit Sharma became the first brand ambassador of La Liga made in India
Rohit Sharma became the first brand ambassador of La Liga made in India
Rohit Sharma became the first brand ambassador of La Liga made in India

मुंबई। भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज़ रोहित शर्मा भारत में प्रतिष्ठित ला लीगा (La Liga) फुटबॉल लीग के पहले गैर फुटबाल खिलाड़ी ब्रांड एम्बेसडर नियुक्त किये गये हैं।

ला लीगा क्लब के लिये यह पहला माैका है जब वैश्विक स्तर पर उसने अपना ब्रांड एम्बेसडर फुटबॉल के क्षेत्र से बाहर का लिया है। रोहित भारत में इस लीग का चेहरा होंगे।

दुनिया के शीर्ष फुटबॉल क्लब स्पेन के ला लीगा ने भारतीय टीम के स्टार ओपनर रोहित के साथ हाथ मिलाया है। वह क्लब के इतिहास में पहले गैर फुटबालर हैं जिन्हें ब्रांड फुटबॉल चुना गया है। वर्ष 2017 से ही भारत में ला लीगा ने खेल के प्रसार के लिये कई कदम उठाये हैं।

वहीं रोहित भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज़ हैं। वह आईसीसी विश्व रैंकिंग में दूसरे नंबर के बल्लेबाज़ हैं जिनके नाम एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में तीन दोहरे शतकों की उपलब्धि दर्ज है। रोहित ने ला लीगा जैसे प्रतिष्ठित स्पेनिश क्लब से जुड़ने पर खुशी जताते हुये कहा, “भारत में फुटबाल को लेकर लोगों का जुनून बहुत बढ़ा है और यह देखना दिलचस्प है कि यह खेल अब दूसरे दर्जे पर नहीं है। पिछले पांच वर्षाें में हमने देखा है कि फुटबाल में भारत ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है और इसके प्रशंसकों की भी यहां कमी नहीं है।”

 

View this post on Instagram

 

It’s a dream to be a part of the most competitive football league in the world. THE LA LIGA ⚽️ 😁 @laliga

A post shared by Rohit Sharma (@rohitsharma45) on


उन्होंने कहा, “मैं ला लीगा से जुड़कर बहुत खुश हूं। यह देखना सुखद है कि स्पेनिश क्लब ने भारतीय फुटबाल में दिलचस्पी दिखाई है और जमीनी स्तर पर कई कार्यक्रम शुरू किये हैं। मैं भारत में फुटबॉल को लोकप्रिय बनाने के लिये अपनी ओर से हर प्रयास करूंगा।”