झुंझुनू। राजस्थान में नागौर जिले में गुरुवार को जमकर नीबू के आकर की ओलावृष्टि हुई। ओलावृष्टि के कारण नागौर पर सफेद चादर बिछ गई। ओलावृष्टि की वजह से सर्दी तो बढ़ी ही लेकिन काफी संख्या में पक्षी भी मर गए।
यही नहीं सीकर, झुंझुनू और जयपुर में बारिश होने से तापमान भी गिर गया। राज्य में बारिश के बाद सर्दी का असर बढ़ गया।
फसल हुई बर्बाद
ओलावृष्टि से क्षेत्र में गेंहू, जौ, चना, सरसों और प्याज की सफल पूरी तरह ख़राब हो गई।
बिजली गिरने से मां-बेटे की मौत
सीकर जिले के खंडेला में आकाशीय बिजली गिरने से मां-बेटे की मौत की खबर भी है। मिली जानकारी के मुताबिक श्यामनगर गांव में मां और बेटा साथ बीहड़ क्षेत्र में बकरी चराने गए। इसी दौरान बारिश होने लगी। बारिश से बचने के लिए दोनों पेड़ के नीचे खड़े हो गए। इसी दौरान तेज आकाशीय बिजली गिर गई। हादसे में महिला व उसके पुत्र की मौके पर ही मौत हो गई।