नई दिल्ली। आर्थिक तंगी के चलते एक बार फिर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। आर्थिक तंगी के चलते पहले 33 साल के भरत जे. ने शुक्रवार सुबह 11:30 बजे दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू मेट्रो स्टेशन पर ट्रेन के आगे कूदकर खुदकुशी कर ली थी। जब खबर पत्नी को लगी तो वह यह सदमा सह नहीं पाई और शाम को अपनी पांच साल की मासूम बेटी के साथ फांसी लगा ली।
जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मृतक परिवार मूल रूप से तमिलनाडु के चेन्नई का है। बता दें, मृतक भरत जे गोल्डन टिप्स चाय कंपनी में जनरल मैनेजर के पद पर तैनात था।
पुलिस ने जानकारी में बताया कि चेन्नई के रहने वाले भरत की बेटी जयश्रीता केजी क्लास में पढ़ती थी। वह एक चाय कंपनी में जनरल मैनेजर थे। इससे पहले वह नेपाल की राजधानी काठमांडू में बिग मार्ट में नौकरी करते थे और सितंबर में ही परिवार के साथ दिल्ली शिफ्ट हुए थे। भरत जे का भाई दिल्ली साकेत में पायलट के लिए तैयारी कर रहा है।