मुंबई। बॉलीवुड की पीरियड फिल्मों को लेकर अक्सर विवाद देखने को मिलता है। फिल्म पद्मावत और पानीपत के बाद अब ‘तानाजी’ भी विवादों में पड़ गई है। एक तरफ फिल्म पानीपत को लेकर राजस्थान और हरियाणा में विवाद थमा नहीं और ‘तानाजी’ के खिलाफ याचिका दर्ज हो गई।
जी हाँ, दिल्ली हाई कोर्ट में फिल्म ‘तानाजी’ के खिलाफ याचिका दर्ज हुई। अब 19 दिसंबर को होगी सुनवाई होगी। अजय देवगन और काजोल स्टारर आने वाली फिल्म ‘तानाजी: द अनसंग वॉरियर’ के खिलाफ अखिल भारतीय क्षत्रिय कोली राजपूत संघ ने याचिका दायर की है।
याचिका में कहा गया है कि फिल्म के निर्देशक ने तानाजी मालुसरे के असली वंश को पेश नही किया है। बता दें कि इस फिल्म में तानाजी का किरदार अजय देवगन निभा रहे हैं, वही उनकी पत्नी सावित्री बाई का किरदार काजोल ने अदा कर रही है। यह अजय देवगन के करियर की 100वी फिल्म भी है।