Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
झारखंड में चौथे चरण का मतदान समाप्त, 62.46 फीसदी पड़े वोट - Sabguru News
होम Breaking झारखंड में चौथे चरण का मतदान समाप्त, 62.46 फीसदी पड़े वोट

झारखंड में चौथे चरण का मतदान समाप्त, 62.46 फीसदी पड़े वोट

0
झारखंड में चौथे चरण का मतदान समाप्त, 62.46 फीसदी पड़े वोट
Fourth phase voting ends in Jharkhand
Fourth phase voting ends in Jharkhand
Fourth phase voting ends in Jharkhand

रांची। झारखंड में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच चौथे चरण में 15 विधानसभा सीटों के लिए मतदान शांतिपूर्वक सम्पन्न हो गया और इस दौरान करीब 62.46 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने-अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया।

राज्य निर्वाचन कार्यालय सूत्रों ने यहां बताया कि राज्य के 15 विधानसभा सीट मधुपुर, देवघर (सुरक्षित), बगोदर, जमुआ (सु), गांडेय, गिरिडीह, डुमरी, बोकारो, चंदरक्यारी (सु), सिंदरी, निरसा, धनबाद, झरिया, टुंडी और बाघमारा के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांतिपूर्ण ढंग से हुआ मतदान शाम पांच बजे समाप्त हो गया। इस दौरान करीब 62.46 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

मतदान समाप्त होने पर मधुपुर में सबसे अधिक 72.90 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाले वहीं सबसे कम 50.64 प्रतिशत मतदान बोकारो में हुआ है। इसके बाद देवघर (सुरक्षित) में 63.40 प्रतिशत, बगोदर में 62.82 प्रतिशत, जमुआ (सु) में 59.09 प्रतिशत, गांडेय में 69.17 प्रतिशत, डुमरी में 68.89 प्रतिशत, चंदरक्यारी (सु) में 74.50 प्रतिशत, सिंदरी में 69.50 प्रतिशत, निरसा में 67.50 प्रतिशत, धनबाद में 52.67 प्रतिशत, झरिया में 51.76 प्रतिशत, टुंडी में 67.21 प्रतिशत और बाघमारा में 61.95 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट किया।

बगोदर, जमुआ, गिरिडीह, डुमरी और टुंडी विधानसभा क्षेत्र में सुबह सात बजे से अपराह्न तीन बजे तक मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। वहीं, मधुपुर, देवघर, गांडेय, बोकारो, चंदनक्यारी, सिंदरी, निरसा, धनबाद, झरिया और बाघमारा सीट के लिए सुबह सात से शाम पांच बजे तक मतदान हुआ।

उल्लेखनीय है कि चौथे चरण में 23 महिला समेत कुल 221 उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे। इसके तहत बोकारो सीट से सबसे ज्यादा 25 प्रत्याशी तो निरसा सीट के लिए सबसे कम आठ प्रत्याशी चुनावी दंगल में थे।