Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
VIVO launches x30 x30 pro 5g smartphone - Sabguru News
होम Business Vivo X30 और Vivo X30 Pro 5G स्मार्टफोन लॉन्च, जानें खूबियां

Vivo X30 और Vivo X30 Pro 5G स्मार्टफोन लॉन्च, जानें खूबियां

0
Vivo X30 और Vivo X30 Pro 5G स्मार्टफोन लॉन्च, जानें खूबियां
VIVO launches x30 x30 pro 5g smartphone
VIVO launches x30 x30 pro 5g smartphone
VIVO launches x30 x30 pro 5g smartphone

टेक डेस्क। चीनी कंपनी वीवो ने अपने Vivo X30 और Vivo X30 Pro 5G स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है। कंपनी इसे फ़िलहाल चीनी बाजार में पेश किया है। तो चलिए जानें कीमत और फीचर्स –

Vivo X30, Vivo X30 Pro price
चीनी मार्केट में Vivo X30 5G के 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 3,298 चीनी युआन (लगभग 33,400 रुपये) है। वहीं, इसके 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 3,598 चीनी युआन (लगभग 36,400 रुपये) है। नया वीवो फोन ब्लैक, व्हाइट और पिंक शेड में उपलब्ध होगा।

वहीं Vivo X30 Pro 5G के 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 3,998 चीनी युआन (लगभग 40,500 रुपये) है। वहीं, इसके 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंटट की कीमत 4,298 चीनी युआन (लगभग 43,500 रुपये) है। यह स्मार्टफोन ब्लैक, व्हाइट और पिंक ग्रेडिएंट फिनिश के साथ लॉन्च किया जायेगा।

Vivo X30, Vivo X30 Pro specifications
डुअल-सिम वाले दोनों स्मार्टफोन एंड्रॉयड 9.0 पर आधारित फनटच ओएस 10 पर काम करते है। इसमें 6.44 इंच का फुल-एचडी+ (1080×2400 पिक्सल) सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। फोन में स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए एक्सीनॉस 980 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है।

कैमरा सेटअप की बात करें तो Vivo X30 5G में तीन रियर कैमरे हैं, वहीं X30 Pro 5G में चार रियर कैमरे मिलेंगे। X30 में 64 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा सेंसर है, इसका अपर्चर एफ/1.8, 8 मेगापिक्सल वाइड-एंगल कैमरा सेंसर और 32 मेगापिक्सल का तीसरा कैमरा सेंसर है। वहीं X30 Pro 5G में 13 मेगापिक्सल पेरीस्कोप कैमरा सेंसर मिलेगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

कनेक्टिविटी के लिए यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, 3.5 मिलीमीटर ऑडियो जैक, ब्लूटूथ, वाई-फाई 802.11 एसी, 5जी सपोर्ट शामिल है। दोनों स्मार्टफोन में जान फूंकने के लिए 4,350 mAh की बैटरी दी गई है।