स्पोर्ट्स डेस्क। सभी टीमें अगले साल ऑस्ट्रेलिया में होने जा रहे टी20 वर्ल्ड कप के लिए खिलाड़ियों को तैयार कर रही है। जबकि दक्षिण अफ्रीकी टीम क्रिकेटर के सबसे खतरनाक बल्लेबाज एबी डिविलियर्स को वापस लाने की तैयार कर रही है। जी हाँ, साउथ अफ्रीकी कप्तान फैफ डुप्लेसी ने सोमवार को कहा कि एबी डिविलियर्स की इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी को लेकर चर्चाएं शुरू हो चुकी है।
डुप्लेसिस के अनुसार, पिछले दो-तीन महीनों से उनकी वापसी को लेकर बातचीत जारी है। वे दक्षिण अफ्रीका की अगली टी-20 सीरीज से पहले टीम में वापसी कर सकते हैं। डुप्लेसी चाहते हैं कि वह अगले साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाले आईसीसी T20 वर्ल्ड कप खेले।
डुप्लेसी से पहले दक्षिण अफ्रीका के हेड कोच बने मार्क बाउचर भी डिविलियर्स की वापसी के संकेत दे चुके है। टीम के नए मुख्य कोच मार्क बाउचर ने कहा था कि वे टीम में डिविलियर्स का स्वागत करना पसंद करेंगे। बता दें, डिविलियर्स ने मई 2018 में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था।