Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Mild tremors in Himachal Pradesh - Sabguru News
होम Headlines हिमाचल प्रदेश में लगे भूकंप के हल्के झटके

हिमाचल प्रदेश में लगे भूकंप के हल्के झटके

0
हिमाचल प्रदेश में लगे भूकंप के हल्के झटके
Mild tremors in Himachal Pradesh
Mild tremors in Himachal Pradesh
Mild tremors in Himachal Pradesh

शिमला। हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में आज सुबह भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए जिनकी इसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 3.0 मापी गई।

मौसम विज्ञान शिमला केंद्र के निदेशक डाॅ मनमोहन सिंह ने भूकम्प की पुष्टि करते हुये बताया कि कांगड़ा और इसके आसपास के क्षेत्रों में मंगलवार सुबह 10.51.08 बजे पर भूकम्प के हल्के झटके महसूस किये गये। भूकम्प का केंद्र जमीन की सतह से 10 किलोमीटर नीचे था। झटके हलके होने के चलते इनसे किसी जानमाल के नुकसान का कोई समाचार नहीं है। उन्होंने बताया कि इस भूकम्प का केंद्र कांगड़ा जिले की सीमा पर 32.3 डिग्री उत्तरी आक्षांश और 76.3 डिग्री पूर्वी देशांतर पर रहा।

राज्य में गत लगभग 11 महीनाें मे 4.3 या इससे कम तीव्रता के 18 झटके महसूस किए गए हैं जिनमें से चम्बा में सात, किन्नौर में तीन, मंडी और कांगड़ा में दो-दो और शिमला में एक बार भूकम्प दर्ज किया गया है। इनमें से अधिकांश झटके 10 से 20 किलोमीटर की अधिकतम गहराई वाले थे। राज्य में वर्ष 1905 का भूकम्प इतिहास में सबसे विनाशकारी रहा था जिसमें लगभग 20 हजार लोगों की मौत हो गई और एक लाख से अधिक मकान ढह गए थे।