जयपुर। राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस सरकार के एक साल पूरा होने पर उसके खिलाफ आज आरोप पत्र जारी किया।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने आरोप पत्र जारी करने के अवसर पर पत्रकारों को बताया कि प्रदेश में कांग्रेस सरकार के एक साल और वादा खिलाफी के 52 सप्ताह के रुप में आरोप पत्र जारी किया जिसमें बावन आरोप लगाए गए हैं जो एक साल में हर सप्ताह का एक आरोप है।
पूनिया ने आरोप पत्र के बारे में बताते हुए कहा कि 59 लाख किसानों का दस दिन में 99 हजार 995 करोड़ का ऋण माफ करने का वादा करने वाली सरकार ने अब तक मात्र 18 लाख किसानों का पांच हजार 600 करोड़ रुपए का ही ऋण माफ किया है।
इसी तरह राज्य में पहली बार लगभग 22 लाख किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के लाभ से वंचित होना पड़ा। एक लाख कृषि कनेक्शन का वादा करने के बावजूद अब तक मात्र 18 हजार कृषि कनेक्शन ही जारी किए।
गत वर्ष एक दिसम्बर से गत एक दिसम्बर तक एक साल में कुल एक लाख 76 हजार प्रकरणों में 33 प्रतिशत से अधिक मामले लंबित रहना पुलिस की कार्यशैली पर सवालिया निशान लगाता है। गत एक दिसम्बर तक महिला उत्पीड़न के दर्ज पांच हजार 194 प्रकरणों में से 26 प्रतिशत मामलों की जांच वर्ष भर लंबित होना महिला अपराध के प्रति सरकार की उदासीनता को स्पष्ट रुप से परिलक्षित करता है।
उन्होंने बताया कि राज्य के 27 लाख शिक्षित बेरोजगारों को 3500 रुपए प्रतिमाह बेरोजगारी भत्ता देने का वादा करने वाली सरकार के एक वर्ष के कार्यकाल में मात्र 32 हजार बेरोजगारों को भत्ता देकर प्रदेश के युवाओं के साथ छलावा किया है। इसी तरह पेट्रोल और डीजल की दरों पर चार प्रतिशत वैट बढ़ाकर आम जनता सहित किसान उपभोक्ता पर आर्थिक भार डालकर जनता की कमर तोड़ने का काम सरकार ने किया है।
आरोप पत्र में जयपुर जिले की सांभर झील में पक्षियों की मौत के संबंध में भी सरकार पर असंवदेनशीलता का आरोप लगाया है और कहा कि सरकार के गैर जिम्मेदाराना रवैये एवं असंवेदनशीलता के कारण सांभर में करीब 30 हजार से अधिक देशी विदेशी पक्षियों की अकारण मौत होना सरकार की निष्क्रियता को दिखाता है। राज्य में त्रुटिपूर्ण वन प्रबंधन, वन्य जीव प्रबंधन के कारण गत वर्ष में करीब आठ बाघों की असमय मौत हो गई।
इसी तरह राज्य की पूर्ववर्ती भाजपा सरकार में राज्य राज मार्ग को टोल टैक्स से मुक्त किए जाने के जनहित के निर्णय को बदलकर पुन: टोल टैक्स लगाकर मौजूदा सरकार ने जनविरोधी कार्य किया है। आरोप पत्र में सड़क, स्वास्थ्य सहित अन्य कई मुद्दों को लेकर भी सरकार पर आरोप लगाए हैं।
राहुल के बयान पर दिया जवाब
प्रदेश अध्यक्ष यही चुप नहीं हुए उन्होंने राहुल गांधी के हाल ही में दिए गए बयान ‘रेप इन इंडिया’ पर हमला किया। उन्होंने कहा कि यह बहुत ही शर्मनाक बात है। इसके अलावा पूनिया ने सीधे तौर पर यह भी कहा कि जो काम कांग्रेस के दिखाई भी दे रहे हैं, उनमें से अधिकतर तो भाजपा द्वारा की गए है।