अजमेर। राजस्थान में अजमेर के आदर्श नगर क्षेत्र में स्थित राजकीय सेटेलाइट चिकित्सालय में रोटरी क्लब आधुनिक ऑपरेशन थियेटर का निर्माण कराएगा।
क्लब के अध्यक्ष रोटेरियन सुधांशु गुप्ता ने आज यहां पत्रकारों को बताया कि इस पर 40 लाख रुपए की लागत आएगी। उन्होंने बताया कि क्लब भामाशाहों के सहयोग से चिकित्सालय प्रशासन को विश्व स्तरीय सुविधायुक्त अत्याधुनिक ऑपरेशन थियेटर का निर्माण करके उपलब्ध कराएगा ताकि अस्पताल में अन्य मरीजों के साथ साथ गर्भवती महिलाओं को भी सुविधा मिल सके।
गुप्ता ने बताया कि इसमें नवजात शिशु की देखरेख के लिए आईसीयू की व्यवस्था भी की जाएगी। उन्होंने बताया कि शहर से दूर आदर्श नगर क्षेत्र अथवा उसके आसपास के लोगों द्वारा राजकीय जनाना चिकित्सालय पहुंचना संभव नहीं होता। इस बात को ध्यान में रखते हुए क्लब ने उक्त बीड़ा उठाया है।
क्लब के पास इस निमित्त तीन भामाशाहों से 21 लाख रुपए एकत्रित हो चुके हैं और शेष राशि के लिए स्थानीय मेयो कॉलेज में 22 दिसंबर को संगीत कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है जिसमें मुंबई का लोकप्रिय बैंड ‘सार’ तथा इंडियन आइडल फेम सेलेब्रिटी शिरकत करेगी। ऑपरेशन थियेटर का निर्माण अगले वर्ष 20 मार्च तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।