अजमेर। राजस्थान के चिकित्सा एवं जनसंपर्क मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने कहा है कि राज्य में शुरू की गई जनता क्लिनिक चिकित्सा के क्षेत्र में नई क्रांति के रुप में सामने है। डॉ. शर्मा गुरुवार को अजमेर जिले के पुष्कर विधानसभा क्षेत्र के नांद गांव में 1.85 करोड़ रुपए की लागत से नए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का शुभारंभ अवसर पर बोल रहे थे।
उन्होंने कहा कि राजस्थान में चिकित्सा क्षेत्र में ऐतिहासिक विकास की शुरुआत निरोगी राजस्थान अभियान के रूप में शुरू हो चुकी है और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत राज्य के हर नागरिक को निरोगी देखने का सपना संजो चुके है। उन्होंने कहा कि राजस्थान देश का पहला राज्य बनने जा रहा है जो नागरिकों को स्वास्थ्य का अधिकार देगा।
इस मौके पर मौजूद राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष वैभव गहलोत ने कहा कि राजस्थान में चिकित्सा सुविधाओं का अभूतपूर्व विस्तार हुआ है और चिकित्सा सेवाओं को गांव गांव, ढाणी ढाणी पहुंचाने का काम किया जा रहा है।