Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Voting for 16 seats in the final phase in Jharkhand - Sabguru News
होम Breaking झारखंड में अंतिम चरण की 16 सीटों के लिए मतदान जारी

झारखंड में अंतिम चरण की 16 सीटों के लिए मतदान जारी

0
झारखंड में अंतिम चरण की 16 सीटों के लिए मतदान जारी
Voting for 16 seats in the final phase in Jharkhand
Voting for 16 seats in the final phase in Jharkhand
Voting for 16 seats in the final phase in Jharkhand

रांची। झारखंड में पांचवें और अंतिम चरण की 16 विधानसभा सीटों के लिए कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था के बीच आज सुबह सात बजे मतदान शुरू हो गया, जो शाम पांच बजे तक चलेगा।

राज्य निर्वाचन कार्यालय सूत्रों ने यहां बताया कि पांचवें चरण के लिए राजमहल, बोरियो (सुरक्षित), बरहेट (सु), लिट्टीपाड़ा (सु), पाकुड़, महेशपुर (सु), शिकारीपाड़ा (सु), नाला, जामताड़ा, दुमका (सु), जामा (सु), जरमुंडी (सु), सारथ, पोड़ैयाहाट, गोड्डा और महगामा में अभूतपूर्व सुरक्षा व्यवस्था के बीच आज सुबह सात बजे मतदान शुरू हो गया, जो शाम पांच बजे तक चलेगा।

इन सोलह सीटों में से बोरियो, बरहेट, लिट्टीपाड़ा, महेशपुर और शिकारीपाड़ा विधानसभा क्षेत्र में सुबह सात बजे से अपराह्न तीन बजे तक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। वहीं, राजमहल, पाकुड़, नाला, जामताड़ा, दुमका, जामा, जरमुंडी, सारठ, पोड़ैयाहाट, गोड्डा और महगामा में सुबह सात से शाम पांच बजे तक मतदान होगा। जिन विधानसभा सीटों के लिए मतदान की समाप्ति का समय अपराह्न तीन और पांच बजे तक है, वहां उस समय तक मौजूद सभी मतदाता मतदान कर सकेंगे।

पांचवें रिपीट पांचवें चरण में 29 महिला समेत कुल 237 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। इसके तहत जरमुंडी सीट से सबसे ज्यादा 26 और पोड़ैयाहाट सीट के लिए सबसे कम आठ प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं। इनके भागय का फैसला 4005287 मतदाता आज शाम पांच बजे तक 5389 मतदान केंद्रों पर अपने मताधिकार का प्रयोग कर इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) में कैद कर देंगे। मतदाताओं में 2049921 पुरुष, 1955336 महिला 30 थर्ड जेंडर और 93779 नए मतदाता शामिल हैं। शहरी क्षेत्र में 269 और ग्रामीण इलाकों में 5120 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।

राज्य निर्वाचन कार्यालय सूत्रों ने बताया कि चुनाव को लेकर 1347 मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग की व्यवस्था की गई है। वहीं, 249 आदर्श मतदान केंद्र और 133 महिला संचालित मतदान केंद्र बनाए गए हैं। चुनाव में रिजर्व समेत कुल 8987 बैलेट यूनिट, 6738 कंट्रोल यूनिट औऱ 7006 वोटर वैरिफाइड पेपर ऑडिट ट्रेल (वीवीपैट) का इस्तेमाल किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जिन विधानसभा सीटों के लिए 16 या उससे ज्यादा उम्मीदवार हैं, वहां दो ईवीएम का इस्तेमाल किया जाएगा। इसके अंतर्गत राजमहल, नाला, जरमुंडी, सारठ और महगामा में एक से ज्यादा ईवीएम का इस्तेमाल होगा।

मतदान को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। उन्होंने बताया कि इस चरण में 5389 मतदान केंद्रों में से 1717 अति संवेदनशील औऱ 1973 संवेदनशील मतदान केंद्र के रुप में चिन्हित किए गए हैं। इन मतदान केंद्रों की सुरक्षा को लेकर सुरक्षा बल के जवानों की तैनाती की गई है। मतदान के दिन पुलिस गश्त को लेकर इन्हें आवश्यक निर्देश जारी कर दिए गए हैं।

मतदान केंद्रों को नक्सल और गैर नक्सल आधार पर संवेदनशील और अति संवेदनशील मतदान केंद्रों में रखा गया है। उन्होंने बताया कि नक्सल प्रभावित इलाकों में 396 अति संवेदनशील और 208 संवेदनशील मतदान केंद्र हैं। वहीं, गैर नक्सल इलाकों में अति संवेदनशील मतदान केंद्रों की संख्या 1321 और संवेदनशील मतदान केंद्रों की संख्या 1765 है। इनके अलावा सामान्य मतदान केंद्रों की संख्या 1699 है। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए आठ मतदान केंद्र री-लोकेट किए गए हैं। इनमें लिट्टीपाड़ा विधानसभा क्षेत्र में दो, शिकारीपाड़ा में पांच औऱ जामा विधानसभा क्षेत्र में एक मतदान केंद्र हैं। री-लोकेटेड मतदान केंद्रों पर मतदाताओं को लाने के लिए निःशुल्क वाहन की सुविधा उपलब्ध कराई गई है।

गौरतलब है कि अंतिम चरण के चुनाव में जिन दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है, उनमें झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के कार्यकारी अध्यक्ष तथा दुमका और बरहेट से झामुमो उम्मीदवार हेमंत सोरेन, समजा कल्याण मंत्री और दुमका सीट से भाजपा उम्मीदवार डॉ. लुईस मरांडी, कृषि मंत्री एवं सारथ से भाजपा उम्मीदवार रणधीर सिंह, जामताड़ा से कांग्रेस उम्मीदवार इरफान अंसारी और पोड़ैयाहाट से झारखंड विकास मोर्चा प्रतयाशी प्रदीप यादव शामिल हैं।