मुंबई। देश के शेयर बाजारों में वर्तमान कारोबारी सप्ताह के अंतिम दिन सीमित दायरे वाले कारोबार में मामूली तेजी रही। बाम्बे शेयर बाजार (बीएसई) का सेंसेक्स लगातार चौथे दिन बढ़ता हुआ आठ अंक की तेजी से 41681 अंक की नयी ऊंचाई पर बंद हुआ। नेशनल स्टाक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 12272 अंक पर 12 अंक ऊपर रहा।
कारोबार की शुरुआत में हालांकि आज सेंसेक्स कल के 41673़.20 अंक पर करीब 65 अंक ऊपर खुला और पूरे सत्र के दौरान सीमित दायरे में रहा । सत्र के दौरान दूरसंचार और बैकिंग क्षेत्र के शेयरों में तेजी देखने को मिली।
सत्र के दौरान सेंसेक्स ने 41809.96 अंक का रिकार्ड बनाया। नीचे में 41636.11 अंक तक गिरने के बाद समाप्ति पर 7.62 अंक अर्थात 0.02 प्रतिशत बढ़कर 41681.54 अंक पर बंद हुआ।
नेशनल स्टाक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 12.10 अंक अर्थात 0.10 प्रतिशत सुधरकर 12271.80 अंक के नये स्तर पर बंद हुआ।
बीएसई के मिडलकैप में 14835.97 अंक पर 21.81 अंक की बढ़त रही जबकि स्मालकैप 13391.03 अंक पर मामूली नीचा रहा।