कटक। वेस्ट इंडीज के युवा ओपनर शाई होप एक कैलेंडर वर्ष में सर्वाधिक वनडे रन बनाने का अपने देश के महानतम बल्लेबाज ब्रायन का 26 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ने से मामूली अंतर से चूक गए। लेकिन उन्होंने सबसे तेज 3000 वनडे रन पूरे करने का अपने देश के विवियन रिचर्ड्स का रिकॉर्ड तोड़ दिया।
26 वर्षीय होप भारत के खिलाफ रविवार को तीसरे और अंतिम वनडे में 42 रन बनाकर आउट हो गए और लारा का रिकॉर्ड तोड़ने से मात्र पांच रन से चूक गए। होप ने इस साल 28 मैचों में 1345 रन बनाये जबकि लारा ने 1993 में 30 मैचों में 1349 रन बनाए थे।
होप 2019 में भारत के रोहित शर्मा के बाद सर्वाधिक रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं। रोहित इस साल 1400 से ज्यादा रन बना चुके हैं। ओवरआल होप एक कैलेंडर वर्ष में सर्वाधिक रन बनाने में 23वें नंबर पर आ चुके हैं। वेस्ट इंडीज के अन्य बल्लेबाजों में डेसमंड हेंस ने 1985 में 1232 रन, विवियन रिचर्ड्स ने 1985 में 1231 रन और क्रिस गेल ने 2006 में 1217 रन बनाए थे।
होप ने अपनी पारी का 35वां रन बनाने के साथ ही वनडे में 3000 रन पूरे कर लिए और वनडे में सबसे तेज 3000 रन पूरे करने वाले कैरेबियाई बल्लेबाज बन गए। उन्होंने इस मामले में महानतम बल्लेबाज रिचर्ड्स का रिकॉर्ड तोड़ा। रिचर्ड्स ने 69 पारियों में 3000 रन पूरे किए थे जबकि होप ने 67 पारियों में 3000 रन पूरे कर लिए। ओवरआल वह सबसे तेज 3000 रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं।