कराची। पाकिस्तान ने श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट में अपनी दूसरी पारी में अपने चार बल्लेबाजों के शतकों की बदौलत भारत के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली।
टेस्ट इतिहास में यह दूसरा मौका है जब किसी टीम के शीर्ष क्रम के चार बल्लेबाजों ने शतक बनाए हैं। शान मसूद ने 135, आबिद अली ने 174, कप्तान अज़हर अली ने 118 और बाबर आज़म ने नाबाद 100 रन बनाए।
इससे पहले 2007 बांग्लादेश के खिलाफ ढाका में दूसरे टेस्ट में भारत के शीर्ष क्रम के चार बल्लेबाजों दिनेश कार्तिक ने 129, वसीम जाफर ने 138, कप्तान राहुल द्रविड़ ने 129 और सचिन तेंदुलकर ने नाबाद 122 रन बनाए थे। भारत ने जहां पहली पारी में चार शतक बनाए थे वहीं पाकिस्तान ने दूसरी पारी में चार शतक बनाए।