स्पोर्ट्स डेस्क। साल 2019 खत्म होने जा रहा है, ऐसे में ICC ने इंटरनेशनल वनडे रैंकिंग भी जारी कर दी है। इस साल भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने 7 शतक और 6 अर्धशतक की मदद से सबसे ज्यादा 1490 रन बनाए। लेकिन बल्लेबाजी रैंकिंग में कदम पीछे रहे गए। भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने उन्हें मात दी।
कोहली ने 2019 कैलेंडर ईयर में 1377 वनडे रन बनाए हैं। कोहली इस साल सबसे ज्यादा वनडे रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं। लेकिन कोहली 887 अंको के साथ पहले और रोहित 873 अंको के साथ दूसरे स्थान पर हैं।
बता दें, विराट कोहली के नाम वनडे इंटरनेशनल में 11609 रनों का रिकॉर्ड है, जिसमें 43 शतक और 55 अर्धशतक शामिल हैं। वहीं रोहित शर्मा के 8944 रन, 28 शतक और 43 अर्धशतक शामिल हैं।
रोहित तोड़े रिकॉर्ड
इस साल रोहित ने सभी प्रारूपों को मिलाकर 10 शतक समेत 2442 रन बनाकर श्रीलंका के सनथ जयसूर्या का रिकॉर्ड तोड़ा दिया। उन्होंने सनथ जयसूर्या के 22 साल पुराने रिकॉर्ड को तोडा।