Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
India A team for New Zealand tour Hardik pandya and prithvi shaw included - Sabguru News
होम Sports Cricket NZ A vs IND A : हार्दिक और शॉ की टीम में वापसी, ये खिलाड़ी हुए शामिल

NZ A vs IND A : हार्दिक और शॉ की टीम में वापसी, ये खिलाड़ी हुए शामिल

0
NZ A vs IND A : हार्दिक और शॉ की टीम में वापसी, ये खिलाड़ी हुए शामिल
India A team for new zealand tour hardik pandya and prithvi shaw included
India A team for new zealand tour hardik pandya and prithvi shaw included
India A team for new zealand tour hardik pandya and prithvi shaw included

स्पोर्ट्स डेस्क। न्यूजीलैंड दौरे के लिए भारत ए टीम की घोषणा हो गई है। टीम में दो अहम खिलाड़ी हार्दिक पांड्या और पृथ्वी शॉ की वापसी हुई है। पृथ्वी शॉ इन दिनों जबरदस्त फॉर्म में चल रहे है। बता दें, न्यूजीलैंड दौरा 24 जनवरी से शुरू होगा। इस दौरे पर पांच टी-20 इंटरनेशनल, तीन वनडे और दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी। पहले तीन वनडे और अभ्यास मैचों के लिए हार्दिक और शॉ को टीम में शामिल किया गया है।

बताते चले, अक्टूबर में सर्जरी के बाद हार्दिक टीम में वापसी कर रहे है। उन्हें 2018 में एशिया कप में कमर में चोट लगी थी। इसके बाद उनकी लंदन में सर्जरी हुई। सर्जरी के बाद हार्दिक लगातार मैदान और जिम में पसीना बहा रहे है।

अगर हार्दिक इंडिया ए के वनडे मैचों में फिटनेस साबित करने में कामयाब रहे तो उन्हें भारत की सीनियर टीम में जगह दी जा सकती है, जो पांच टी-20 इंटरनेशनल, तीन वनडे और दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए न्यूजीलैंड का दौरा करेगी।

दो अभ्यास मैचों और तीन वनडे मैचों के लिए भारत ‘ए’ टीम: पृथ्वी शॉ, मयंक अग्रवाल, ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, ईशान किशन, हार्दिक पंड्या, क्रुणाल पंड्या, अक्षर पटेल, राहुल चाहर, संदीप वारियर, ईशान पोरेल, खलील अहमद और मोहम्मद सिराज

पहले चार द‍िवसीय मैच के लिए भारत ‘ए’ टीम: पृथ्वी शॉ, मयंक अग्रवाल, प्रियंक पांचाल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, हनुमा विहारी (कप्तान), केएस भरत, शिवम दुबे, शाहबाज नदीम, राहुल चाहर, संदीप वारियर, वेश खान, मोहम्मद सिराज, इशान पोरेल और ईशान किशन

दूसरे चार दिवसीय मैच के लिए भारत ए टीम: पृथ्वी शॉ, मयंक अग्रवाल, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, ऋद्धिमान साहा, हनुमा विहारी (कप्तान), केएस भारत, शिवम दुबे, आर अश्विन, शाहबाज नदीम, संदीप वारियर, अवेश खान, मोहम्मद सिराज और ईशान पोरेल