Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
कोटा में अधीक्षण खनिज अभियंता एक लाख की रिश्वत लेते अरेस्ट - Sabguru News
होम Rajasthan Kota कोटा में अधीक्षण खनिज अभियंता एक लाख की रिश्वत लेते अरेस्ट

कोटा में अधीक्षण खनिज अभियंता एक लाख की रिश्वत लेते अरेस्ट

0
कोटा में अधीक्षण खनिज अभियंता एक लाख की रिश्वत लेते अरेस्ट

कोटा। राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने आज कोटा में खनन विभाग के अधीक्षण खनिज अभियंता पन्ना लाल मीणा को एक लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया।

ब्यूरो के आधिकारिक सूत्रों के अनुसार ब्यूरो के बूंदी पुलिस उपाधीक्षक तरुण कुमार सोमानी के नेतृत्व में ब्यूरो टीम ने कोटा में मीणा को उनके सरकारी आवास पर एक लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया।

मीणा ने परिवादी एवं बूंदी जिले के केशोरायपाटन निवासी राजेन्द्र कुमार शर्मा से ठेके की धरोहर राशि एवं बैंक गारंटी की अलग अलग एफडीआर जारी कराने के लिए दो लाख रुपए की रिश्वत मांगी और गत 22 दिसम्बर को तय हुआ कि इस मामले में 25 दिसम्बर को एक लाख रुपए देना है।

शर्मा का कोटा की लाडपुरा तहसील के राजस्व क्षेत्र में खनिज सेण्ड स्टोन एवं मेसेनरी स्टोन का अधिक अधिशुल्क संग्रहण करने का ठेका था जिसकी अवधि गत 31 मार्च को समाप्त हो गई थी। परिवादी की शिकायत पर ब्यूरो टीम ने मीणा को उसके सरकारी आवास पर परिवादी से एक लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया।