Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
In year 2019, Modi government passed this bill - Sabguru News
होम Breaking 2019 ends : मोदी सरकार में पास हुए ये बड़े बिल, जिनका विपक्ष ने किया विरोध

2019 ends : मोदी सरकार में पास हुए ये बड़े बिल, जिनका विपक्ष ने किया विरोध

0
2019 ends : मोदी सरकार में पास हुए ये बड़े बिल, जिनका विपक्ष ने किया विरोध
In year 2019, Modi government passed this bill
In year 2019, Modi government passed this bill
In year 2019, Modi government passed this bill

जयपुर। मोदी सरकार ने इस साल दोनों सदन राज्यसभा और लोकशभा में कई बड़े बिल पास करवाए। जिनमें तीन तलाक, आधार संशोधन, नागरिकता संशोधन और जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन जैसे बिल शामिल है। इन सभी बिलों का विपक्ष ने दोनों सदनों में जमकर विरोध किया। लेकिन मोदी सरकार विपक्ष के विरोध के बावजूद दोनों सदनों में बिल पास कराने में कामयाब रही। तो चलिए जानते है उन बिलों के बारे में जजों मोदी सरकार ने 2019 में पास करवाए –

1. तीन तलाक बिल
विपक्ष के कड़े ऐतराज के बीच तीन तलाक बिल (Triple Talaq Bill) राज्यसभा और लोकशभा में पास हुआ। इसे मोदी सरकार की बड़ी जीत भी मानी गई।

2. आधार संशोधन बिल
आधार संशोधन बिल 2019 (The Aadhar and Other Laws (Amendment) Bill) राज्यसभा और लोकशभा में पास हुआ।

3. मोटर व्हीकल संशोधन बिल
मोटर व्हीकल संशोधन बिल 2019 भी मोदी सकरार ने दोनों सदनों में पास कराने में कामयाब रही।

4. जम्मू-कश्मीर आरक्षण (संशोधन) बिल
भारी हंगामे के बीच सदन में जम्मू-कश्मीर आरक्षण (संशोधन) बिल पास हुआ था।

5. श‍िक्षक आरक्ष‍ण ब‍िल
केंद्रीय शैक्षणिक संस्था (शिक्षक के कॉडर में आरक्षण) विधेयक 2019 भी पास हुआ।

6. नागरिकता संशोधन एक्ट
विपक्ष के भारी विरोध के बीच नागरिकता संशोधन बिल राज्यसभा और लोकशभा में पास हुआ। इसके बिल के पास होने बाद से देशभर में जमकर विरोध प्रदर्शन हो रहे है।

7. जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन बिल
जम्मू कश्मीर पुर्नगठन विधेयक (अनुच्‍छेद 370 व 35A) राज्यसभा और लोकसभा में पास हुआ।