Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
JJP में बगावत के सुर: MLA रामकुमार गौतम ने अपने पद से दिया इस्तीफा - Sabguru News
होम Haryana JJP में बगावत के सुर: MLA रामकुमार गौतम ने अपने पद से दिया इस्तीफा

JJP में बगावत के सुर: MLA रामकुमार गौतम ने अपने पद से दिया इस्तीफा

0
JJP में बगावत के सुर: MLA रामकुमार गौतम ने अपने पद से दिया इस्तीफा
dushyant chautala party jjp and mla ramkumar gautam resigns from party
dushyant chautala party jjp and mla ramkumar gautam resigns from party
dushyant chautala party jjp and mla ramkumar gautam resigns from party

चंडीगढ़। हरियाणा के उपमुख्‍यमंंत्री दुष्‍यंत चौटाला की पार्टी जननायक जनता पार्टी (JJP) में बगावत के सुर बजने लगे है। नारनौंद से JJP के विधायक रामकुमार गौतम ने अपने पार्टी के उपाध्‍यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने दुष्‍यंत चौटाला के ऊपर कई गंभीर आरोप भी लगाए है।

गौतम ने चौटाला पर निशाना साधते हुए कहा कि JJP क्षेत्रीय पार्टी है और उन्हें राष्ट्रीय उपाध्यक्ष का पद दे रखा है। उन्होंने ये भी कहा कि दुष्यंत को JJP के 9 विधायकों ने उपमुख्यमंत्री बनाया है और वो 11 महकमे अपने पास दबाकर बैठ गए हैं।

बता दें कि नारनौंद विधानसभा सीट पर कैप्‍टन अभिमन्‍यु को हराकर गौतम विधायक चुने लगे थे। उन्होंने JJP के राष्‍ट्रीय उपाध्‍यक्ष पद से इस्‍तीफा देने का ऐलान किया और पार्टी की स्थिति को लेकर वार किया। गाैतम ने कहा कि जाटों का इतना बड़ा वोट बैंक मुझे मिला है, लेकिन हमने (जाट) ही दुष्यंत चौटाला को डिप्टी चीफ मिनिस्टर बनवाया है। आगे उन्होंने कहा वैसे तो मुझे ऑल इंडिया का वाइस प्रेसिडेंट बना रखा था, लेकिन यह पार्टी राष्‍ट्रीय स्तर की नहीं, बल्कि क्षेत्रीय स्‍तर की है।