जयपुर। बड़े परदे की तरह ही छोटे परदे पर मशहूर हो चुके कई कलाकारों का नाम विवादों में आते रहे हैं । को-स्टार्स के बीच झगड़े या कानूनी मामले हों या निर्माताओं और अभिनेताओं के बीच मतभेद, टीवी उद्योग कभी भी विवादों से कम नहीं रहा है। विवादों के लिहाज से देखा जाए तो 2019 कई सितारों के लिए मुश्किल भरा रहा है। जो अपने गलती के कारण बड़ी मुसीबत में फंस गए।
इसी क्रम में कौन बनेगा करोड़पति के 11वें सीजन में धार्मिक भावनाओं को आहत करने के आरोप लगे, तो वहीं श्वेता तिवारी के पति पर लगे घरेलू हिंसा मामले ने एक बड़ी हलचल पैदा कर दी थी। भारतीय टेलीविजन जगत के टॉप पांच विवाद जिसने सभी को हिला कर रख दिया था।
1. बिग बॉस 13 में सिद्धार्थ शुक्ला और रश्मि देसाई की लड़ाई
इस साल का सबसे बड़ा विवादास्पद मुद्दा ‘बिग बॉस’ में देखने को मिल रहा है। ‘दिल से दिल तक’ में पति-पत्नी की भूमिका में दिखाए गए सिद्धार्थ शुक्ला और रश्मि देसाई को सभी जानते हैं। उनके कथित संबंध और ब्रेक-अप की खबरों ने दर्शकों को पहले ही सोच में डाल रखा है। वहीं ‘बिग बॉस’ के 13वें सीजन में दोनों की लड़ाई ने सभी चौंका दिया है। बिग बॉस के घर में दोनों की लड़ाई होना अब आम बात हो गई है ।
हाल ही के एपिसोड में सिड और रश्मि ने शो के दौरान अपना सबसे बुरा पक्ष दिखाया। दोनों की लड़ाई इस कदर बढ़ गई कि उन्होंने एक दूसरे को गालियां तक दे डाली। एक दूसरे पर व्यक्तिगत टिप्पणियां कीं और एक दूसरे पर चाय भी फेंकी। हुई दोनों की लड़ाई काफी हद तक बढ़ गई है। जिसने दर्शकों को आश्चर्य में डाल दिया था।
2. दर्शकों ने की कौन बनेगा करोड़पति 11 पर प्रतिबंध लगाने की मांग
‘कौन बनेगा करोड़पति 11’ को मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने होस्ट किया। यह भारतीय टेलीविजन पर सबसे सफल शो में से एक था। ‘कौन बनेगा करोड़पति 11’ ने अपनी अनूठी अवधारणा और प्रेरणा के लिए टेलीविजन जगत में काफी सुर्खियां बटोरीं। लेकिन एक समय ऐसा भी आया जब केबीसी के प्रशंसकों ने शो पर प्रतिबंध लगाने की मांग की। 6 नवंबर, 2019 को प्रसारित हो रहे शो के दौरान पूछे गए सवाल के जवाब में जो विकल्प दिए गए उस पर आहत होकर दर्शकों ने आपत्ती जताते हुए कौन बनेगा करोड़पति को ऑफ एयर करने की मांग की थी।
3. कपिल शर्मा शो से बर्खास्त हुए नवजोत सिंह सिद्धू
इस साल फरवरी में पुलवामा में हुए आतंकी हमले में कई भारतीय सैनिकों को अपनी जान गंवानी पड़ी थी। इस आतंकी हमले से पूरे देश को गुस्से से भर दिया था। लेकिन पूर्व क्रिकेटर और राजनेता, नवजोत सिंह सिद्धू ने हमले के संबंध में कुछ बयान दिए जिससे लोगों की भावनाएं आहत हुई। नवजोत सिंह सिद्धू को अपने विरोधियों से ही नहीं, बल्कि आम आदमी से भी बहुत अधिक आपत्तियों का सामना करना पड़ा। नवजोत जो द कपिल शर्मा शो को जज कर रहे थे। उन्हें शो के मेकर्स ने पद छोड़ने के लिए कहना पड़ा था। अंत में उन्हें बर्खास्त कर दिया गया और उनकी जगह अर्चना पूरन सिंह को ले लिया गया था।
4. श्वेता तिवारी ने पति अभिनव कोहली पर दर्ज किया घरेलू हिंसा का मामला
इस साल टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी को अपने वैवाहिक जीवन में काफी उतार चढ़ाव देखने को मिला। श्वेता तिवारी अपने निजी जीवन में काफी परेशानियों का सामना कर रही हैं। राजा चौधरी के साथ श्वेता तिवारी की पहली शादी के एक दुखद अंत देखने को मिला। जिसके बाद श्वेता ने खुशहाल जीवन जीने की उम्मीद में अभिनेता अभिनव कोहली के साथ शादी कर ली थी। लेकिन जल्द ही उन्हें यहां भी नाउम्मीदी ही हाथ लगी।
अंत में इस शादी से भी तंग आकर श्वेता तिवारी को अपने पति अभिनव कोहली के खिलाफ पुलिस में घरेलू हिंसा की शिकायत दर्ज करवानी पड़ी। श्वेता तिवारी के साथ उनकी बेटी ने भी मुंबई के समता नगर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई थी। इस केस में आरोपी को 31 अगस्त 2019 तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया था।
5. ‘मी टू’ आरोपों के बाद इंडियन आइडल 11 से बाहर हुए थे अनु मलिक
वर्ष 2019 में इस साल सिंगर और कंपोजर अनु मलिक पर कई महिलाओं ने ‘मी टू’ मूवमेंट के तहत यौन शोषण के आरोप लगाए थे। जिसके बाद अब अनु मलिक सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल 11 से बाहर कर दिया गया। अनु मलिक पर ‘मी टू’ मूवमेंट के दौरान सोना मोहपात्रा और श्वेता पंडित सहित कई महिलाओं ने आरोप लगाए थे। जिसके बाद सोना महापात्रा ने शो में वापसी की थी। हालांकि 2019 में टेलीविजन इंडस्ट्री के लिए काफी उतार चढ़ाव वाला रहा।
शंभू नाथ गौतम, वरिष्ठ पत्रकार