एक बार एक्सीडेंट में बुरी तरह जख्मी होकर कालू अस्पताल पहुंचा
तो डॉक्टर ने उससे पूछा, यह चोट तुम्हे कैसे लगी ?
कालू- ओ जी एक औरत ने मेरे ऊपर गाडी चढ़ा दी।
डॉक्टर- अरे जब तुम्हे दिख रहा था की एक औरत कार चला रही है
तो तुम्हें तो पहले ही सड़क से दूर चलना चाहिए था।
कालू- सड़क, कैसी सड़क साहब, मैं तो अपनी दुकान के अन्दर बैठा था।
========================
प्रेमसुख लाल (पुत्र से)- अच्छा बताओ तो बेटे, तुम बड़े होकर क्या बनोगे ?
बेटा- पापा, मैं आपके जैसा डॉक्टर बनूंगा।
प्रेमसुख खुशी से बोला- बहुत अच्छा, डॉक्टर बनकर फिर क्या करोगे ?
बेटा- सारे मरीजों को भला-चंगा कर दूंगा।
अब प्रेमसुख निराश होकर बोला- बेटा, फिर तो तुम इंजीनियर ही बनो।
========================
संता के बेटे का एक्सीडेंट को गया।
डॉक्टर- आपके बेटे के दोनों पैर काटने पड़ेंगे।
संता ने अपना सिर पकड़ लिया।
डॉक्टर- क्या हुआ ?
संता- कल ही नालायक को नयी चप्पल दिलायी थी।
========================
कालू:- यह प्रिंसिपल पागल, खडूस और बेरहम है।
लड़की:- तुम जानते हो मैं कौन हूं ?
कालू:- नहीं
लड़की:- मैं प्रिंसिपल की बेटी हूं।
कालू:- तुम जानते हो मैं कौन हूं ?
लड़की:- नहीं
कालू:- भगवान का शुक्र है।
========================
एक युवक गाँव में स्थित अपने ससुराल गया।
उसने अपने साली साहिबा को गिफ्ट में परफ्यूम की bottle दी।
साली ने परफ्यूम के बारे में कोई जानकारी नहीं थी,
उसने परफ्यूम हथेली पर डाला और चाट लिया।
युवक ने इसकी शिकायत ससुर से की।
ससुर जी बोले- ‘बड़ी बेवकूफ है। परफ्यूम को चाटने से अच्छा तो रोटी में चुपड़ कर खा लेती।
========================
एक दिन पप्पू अपने ससुराल गया और वहां जाकर चिकन खाने का प्लान बनाता है।
पप्पू- अरे साली, साहिबा मुर्गे की टांग कहां गई ?
साली- मुर्गा लंगड़ा था
पप्पू- और दिल यानि कलेजा
साली- वो तो मुर्गी ले गई ना जनाब
जीजा- और दिमाग ?
साली- अरे जीजू वो शादी-शुदा था ना तो दिमाग कैसा होगा ?
========================
अध्यापक ने सभी बच्चों से क्रिकेट मैच पर निबंध लिखन को कहा।
सभी छात्र अपनी-अपनी कापी लेकर निबंध लिखने में जुट गए।
मगर संता चुपचाप बैठा था।
अध्यापक ने उसकी कापी देखी तो उस पर सिर्फ एक लाइन लिखी थी-
‘बारिश की वजह से मैच स्थगित कर दिया गया है।‘
========================