स्पोर्ट्स डेस्क। टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज संजय मांजरेकर (Sanjay Manjrekar) अक्सर अपने बयानों की वजह से चर्चा में बने रहते है। वह किसी न किसी क्रिकेटर पर बयान देते रहते है, जिसके बाद वह चर्चा में आ जाते है। ICC वर्ल्ड कप 2019 के वह ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा और पिंक बॉल टेस्ट मैच के दौरान क्रिकेट एक्सपर्ट हर्षा भोग्ले से उलझ पड़े थे। लेकिन उन्हें साल के आखिरी दिन इसका पछतावा हो रहा है।
न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड कप 2019 के सेमीफाइनल से पहले संजय मांजरेकर ने कहा था कि रवींद्र जडेजा टुकड़ों में प्रदर्शन करते हैं, उन्हें टीम से बाहर कर देना चाहिए। इसके बाद वह सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हुए थे। वहीं, जडेजा ने सेमीफाइनल में गेंद, बल्ले और फील्डिंग में जबरदस्त प्रदर्शन कर मांजरेकर को करारा जवाब दिया था।
यहां तक कि वे कमेंट्री बॉक्स में अपने साथी हर्षा भोगले (Harsha Bhogle) से भी उलझ पड़े थे। ये वाकया भारत और बांग्लादेश (India vs Bangladesh) के बीच कोलकाता में 22 नवंबर से शुरू हुए पिंक बॉल टेस्ट (Pink Ball Test) के दौरान हुआ था।
‘I was unprofessional. I was wrong’@sanjaymanjrekar regrets the on-air comments he made to @bhogleharsha during the pink-ball Test in Kolkata pic.twitter.com/RocUbJumuV
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) December 30, 2019
हांलाकि ESPNcricinfo को दिए इंटरव्यू में कहा, “मैंने साल 1997-98 में इस प्रोफेशन को शुरू किया था। करीब 20-21 साल से इस प्रोफेशन में हूँ, लेकिन ये साल मेरा बतौर कॉमेंटेटर और एनालिस्ट काफी खराब गुजरा है।” उन्होंने ये भी स्वीकार किया है कि इस मामले के बाद वे रवींद्र जडेजा से मिले थे। अब उन दोनों के बीच किसी भी तरह की कोई गलतफ़हमी नहीं है।