Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
गुजरात सरकार ने की महंगाई भत्ते में पांच प्रतिशत की बढ़ोतरी - Sabguru News
होम Gujarat Gandhinagar गुजरात सरकार ने की महंगाई भत्ते में पांच प्रतिशत की बढ़ोतरी

गुजरात सरकार ने की महंगाई भत्ते में पांच प्रतिशत की बढ़ोतरी

0
गुजरात सरकार ने की महंगाई भत्ते में पांच प्रतिशत की बढ़ोतरी

गांधीनगर। गुजरात सरकार ने आज नए साल के पहले दिन राज्य के लाखों कर्मियों और पेंशनरों को एक तोहफा देते हुए महंगाई भत्ते में एक जुलाई 2019 के पूर्व प्रभाव से पांच प्रतिशत की वृद्धि करने की घोषणा की। इसके चलते राज्य सरकार की तिजोरी पर हर साल 1821 करोड़ रूपए का अतिरिक्त सालाना बोझ पड़ेगा।

महंगाई भत्ता 12 प्रतिशत से बढ़कर 17 प्रतिशत हो जाएगा। इसका लाभ पंचायत सेवा के कर्मियों को भी मिलेगा। इससे पहले सरकार ने पिछले साल एक जनवरी के पूर्व प्रभाव से महंगाई भत्ते में तीन प्रतिशत की बढ़ोतरी की थी।

राज्य के उपमुख्यमंत्री सह वित्त मंत्री नीतिन पटेल ने आज यहां बताया कि केंद्र सरकार ने हाल में सातवें वेतन आयोग के तहत कर्मियों और पेंशनरों के महंगाई भत्ते में वृद्धि की थी और राज्य सरकार ने भी उसी के मद्देजनर यह बढ़ोतरी की है।

नया महंगाई भत्ता जनवरी के वेतन के साथ मिलने लगेगा और एरियर की रकम को दो से तीन किश्त में देने के बारे में अलग से फैसला जल्द ही लिया जाएगा।