अजमेर। भारत की प्रथम महिला शिक्षिका सावित्री बाई फुले की 189वीं जयंती पर 3 जनवरी को सावित्री बाई फूले राष्ट्रीय जाग्रति मंच की ओर से महिलाओं व बच्चों के लिए मेेेले, खेलकूद प्रतियोगिताओं तथा गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा।
सावित्री बाई फूले राष्ट्रीय जाग्रति मंच की अध्यक्षा सुनीता चौहान ने बताया कि शुक्रवार सुबह 10:30 बजे महात्मा ज्योतिबा फुले सर्किल स्थित स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की जाएगी। इसके बाद नौ नंबर पेट्रोल पंप के पास स्थित मालियान सैनी पब्लिक स्कूल में 11 बजे से मेले का आयोजन होगा। महापौर धर्मेन्द्र गहलोत मेेले का उदघाटन करेंगे।
मेले में विभिन्न प्रकार की स्टाल लगाई जाएंगी। इस दौरान बच्चों व महिलाओं के लिए कुर्सी रेस, रस्साकसी आदि खेलकूद प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। पर्वतपुरा बडगांव स्थित बाल प्रकाश विद्यालय आश्रम के बच्चे प्रस्तिुति देंगे।
मेला समापन पर विद्यालय परिसर में ही 4 बजे से संगोष्ठी का आयोजन होगा। इसमें सावित्री बाई फुले के जीवन दर्शन तथा नारी शिक्षा के लिए उनके किए गए प्रयासों पर केन्द्रीत चर्चा होगी। प्रतियोगिता में विजेता रहे प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाएगा।
सामाजिक कार्यों में विशेष योगदान देने वाली समाज की संस्थाओं से जुडे समाजसेवियों, परिवर्तन होम नशा मुक्ति केन्द्र संचालक पदमा शर्मा, तिलोनिया में सोलर इंजीनियर एवं मास्टर ट्रेनर लीला देवी, आयकर अधिकारी मधु चौहान आदि का सम्मान भी होगा।
इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि महात्मा ज्योतिबा फुले मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोती बाबा सांखला, प्रदेशाध्यक्ष ललिता मेहरवाल, स्थानीय निकाय विभाग की उपनिदेशक अनुपमा टेलर, इंडियन हेल्थ प्रोफेशनल अवार्ड से सम्मानित डा पिंकी माथुर, महापौर धर्मेन्द्र गहलोत, बाल प्रकाश विद्यालय की डायरेक्टर कुसुम पालीवाल समेत गणमान्यजन उपस्थित रहेंगे।