Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Today is the first trading day in the new year of the stock market - Sabguru News
होम Business शेयर बाजार का नये साल में आज पहला कारोबारी दिन रहा

शेयर बाजार का नये साल में आज पहला कारोबारी दिन रहा

0
शेयर बाजार का नये साल में आज पहला कारोबारी दिन रहा

मुंबई। विदेशों में अधिकतर प्रमुख शेयर बाजार का नये साल में आज पहला कारोबारी दिन रहा। एशिया में मिश्रित रुख रहा जबकि यूरोपीय बाजारों में तेजी रही। चीन का शंघाई कंपोजिट 1.15 प्रतिशत और दक्षिण कोरिया का कोस्पी 1.25 प्रतिशत की बढ़त में रहा। वहीं, जापान का निक्की 0.76 प्रतिशत और दक्षिण कोरिया का कोस्पी 1.02 प्रतिशत लुढ़क गया। यूरोप में शुरुआती कारोबार में जर्मनी का डैक्स 0.77 फीसदी और ब्रिटेन का एफटीएसई 0.95 फीसदी मजबूत हुआ।

बीएसई के समूहों में बुनियादी वस्तुओं का सूचकांक 2.94 फीसदी, धातु का 2.65, पूँजीगत वस्तुओं का 2.15, इंडस्ट्रियल्स का 2.11, ऊर्जा का 1.28, रियलिटी का 1.08 और वित्त का 1.07 प्रतिशत चढ़ा। आईटी और टेक की 0.18 प्रतिशत तक की गिरावट के अलावा अन्य सभी समूह हरे निशान में रहे।

सेंसेक्स की कंपनियों में अल्ट्राटेक सीमेंट ने सबसे ज्यादा 4.27 प्रतिश्त का मुनाफा कमाया। टाटा स्टील के शेयर 3.68 फीसदी, इंडस्ट्रियल्स के 2.99, एलएंडटी के 2.66, रिलायंस इंडस्ट्रीज के 1.70, भारतीय स्टेट बैंक के 1.48, एचडीएफसी के 1.33 और एक्सिस बैंक के 1.11 प्रतिशत चढ़े।

आईसीआईसीआई बैंक में 0.73 प्रतिशत, आईटीसी में 0.69, महिंद्रा एंड महिंद्रा में 0.61, एचडीएफसी बैंक में 0.59, भारती एयरटेल में 0.49, ओएनजीसी में 0.47, एचसीएल टेक्नोलॉजीज में 0.43, बजाज फाइनेंस में 0.36, टेक महिंद्रा में 0.34, मारुति सुजुकी में 0.27, सनफार्मा में 0.26, हिंदुस्तान यूनिलिवर में 0.22 और टाइटन में 0.05 प्रतिशत की तेजी रही।

बजाज ऑटो के शेयर 0.90 प्रतिशत, टीसीएस के 0.57, नेस्ले इंडिया के 0.36, इंफोसिस के 0.30, कोटक महिंद्रा बैंक के 0.19, एनटीपीसी के 0.12, हीरो मोटोकॉर्प के 0.10, पावरग्रिड के 0.09 और एशियन पेंट्स के 0.07 प्रतिशत टूट गये।