Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Preparation meeting for panchayat election held in Jawal - Sabguru News
होम Rajasthan भाजपा मंडल बैठक में पंचायतीराज चुनाव पर योजना बनाई

भाजपा मंडल बैठक में पंचायतीराज चुनाव पर योजना बनाई

0
भाजपा मंडल बैठक में पंचायतीराज चुनाव पर योजना बनाई
भाजपा की बैठक को सम्बोधित करते सिरोही जिलाध्यक्ष नारायण पुरोहित
भाजपा की बैठक को सम्बोधित करते सिरोही जिलाध्यक्ष नारायण पुरोहित
भाजपा की बैठक को सम्बोधित करते सिरोही जिलाध्यक्ष नारायण पुरोहित

जावाल। भारतीय जनता पार्टी के जावाल मंडल की बैठक को संबोधित करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष नारायण पुरोहित ने प्रदेश की गहलोत सरकार को संवेदनहीन सरकार करार देकर कहा कि कोटा के जेके लोन अस्पताल में खामियों व सरकार की निरंकुशता के कारण 90 से ज्यादा नौनिहालों की मौत दर्दनाक व शर्मनाक है। पुरोहित ने सभी से कमर कसकर पंचायती राज चुनाव में केवल कमल के फूल को लक्ष्य मानकर भारी मतों से प्रत्याशियों को विजय बनाने का आवाहन किया।

भाजपा जिलाध्यक्ष ने प्रारंभ में गृहमंत्री अमित शाह के 3 जनवरी को जोधपुर के प्रस्तावित दौरे में सिरोही जिले के कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों की उपस्थिति और जाने के कार्यक्रम से अवगत कराकर रूपरेखा बताई। जिलाध्यक्ष पुरोहित ने कांग्रेस पर गंभीर आरोपों के तहत कहा कि मुख्यमंत्री गहलोत केवल आंकड़ेबाजी का खेल खेल रहे हैं जबकि हकीकत कुछ अलग है। मुख्यमंत्री बच्चों की मौत पर डेथ रिव्यू कमेटी की मीटिंग नहीं बुलाकर अपनी नाकामी छिपाने में लगे हैं।

बैठक में वक्ताओं ने नागरिकता संशोधन कानून को राष्ट्रहित मे बताते हुए कहा कि देश का आम नागरिक इसके समर्थन में खड़ा है जबकि कांग्रेस पार्टी के नेता इसका विरोध कर रहे हैं इससे उनका चाल और चरित्र उजागर हो गया है।

बैठक को पूर्व जिलाध्यक्ष लुंबाराम चौधरी, कमलेश दवे, मंडल अध्यक्ष नारायणसिंह, प्रभारी योगेंद्र गोयल, भाजयुमो अध्यक्ष हेमंत पुरोहित, छगनलाल घाची, हार्दिक देवासी, मांगूसिंह बावली आदि ने भी संबोधित किया।

मंडल बैठक में बड़ी तादाद में पदाधिकारी जनप्रतिनिधि एवं कार्यकर्ता मौजूद थे जिनमें भवानीसिंह, कांतिलाल पुरोहित, तुलसीराम पुरोहि रमेश टेलर, गोविंद पुरोहित, हेमंत नागर, प्रकाश कुमार, नरपतसिंह सतापुरा, इंदरसिंह, ताराराम, ओबसिंह, प्रहलादराम, बाबूसिंह, रमेश पुरोहित, परमवीरसिंह, भगवतसिंह, विजयसिंह, मोतीलाल, कैलाश कुमार गोल, शैतानसिंह, बलवीरसिंह, नाथूसिंह, रामलाल, प्रेमाराम, श्रवणभाई मोतीराम देवासी, महेंद्र कुमार, भीमाराम, देवाराम, कपूराराम, दिनेश अग्रवाल, मोड़सिंह, जितेंद्र गर्ग, दिनेश रावल, जितेंद्रसिंह, वसंतकुमार, प्रेमाराम, किशन देवासी, शैतानराम मेघवाल, भीमाराम मेघवाल, हाजराराम आदि बड़ी तादाद में कार्यकर्ता मौजूद थे

-पंचायतराज चुनावो को लेकर कैलाशनगर व पालड़ी भाजपा मंडल की संयुक्त बैठक सम्पन्न

उधर पंचायतीराज चुनावो की तैयारियों को लेकर गुरूवार को कैलाशनगर व पालड़ी मंडल की संयुक्त बैठक मे संबोधित करते हुए आरोप लगाकर कहा जिलाध्यक्ष नारायण पुरोहित ने कहा की प्रदेश में पूर्ववर्ती भाजपा सरकार ने जो महत्वपूर्ण योजनाओ के माध्यम से कार्य करवाये थे वे आज चारो खानों चित पड़े दिखाई पड़ रहे है कांग्रेस केवल पूर्ववर्ती वसुंधरा सरकार के कार्यकाल में हुए उपलब्धियों का सहारा लेकर मिथ्या प्रचार कर रही है।

इस मौके पर पंचायतीराज चुनाव भाजपा जिलाप्रभारी श्रीमती तारा भंडारी ने कहा कि आज देश का आम नागरिक राष्ट्रहित में बनी नागरिकता कानून के समर्थन में खड़ा है जबकि कांग्रेस पार्टी नेता केवल मात्र वोट बैंक को साधने के लिए जनता के साथ विश्वासघात कर रहे हैं।

पूर्व मंत्री ओटाराम देवासी, पूर्व जिला अध्यक्ष लुम्बाराम चौधरी, जिला उपाध्यक्ष सुरजपालसिंह, जिला महामंत्री दिनेश बिंदल, पूर्व प्रधान दिलीपसिंह मांडणी, सिरोही चुनाव प्रभारी योगेंद्र गोयल, पंचायतीराज चुनाव सोशियल मीडिया प्रभारी मांगूसिंह बावली आदि ने संबोधित करते हुऐ कहा कि भाजपा की हरेक उपलब्धि व केंद्रीय भाजपा सरकार द्वारा देशहित में लिए जा रहे महत्वपूर्ण निर्णय की जानकारी पर्त्येक गांव व गली मोहल्ले में पहचानी होगी। वही सभी कार्यकर्ताओं को मजबूती से चुनाव प्रचार में लगने की बात कहि।