न्यूयॉर्क। संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि सैयद अकबरुद्दीन ने फर्जी वीडियो शेयर करने को लेकर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की शनिवार को निंदा की। अकबरुद्दीन ने अपने ट्वीट में ओल्ड हैबिट्स डाई हार्ड हैशटेग भी किया।
खान ने ट्वीट कर हमले का वीडियो शेयर कर कहा था कि पुलिस उत्तर प्रदेश में एक मुस्लिम को पीट रही है जबकि वास्तव में यह वीडिया सात वर्ष पहले बांग्लादेश का था। बाद में चौतरफा किरकरी होने के बाद पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने अपना ट्वीट हटा दिया था।
पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह द्वारा ननकना साहिब में उपद्रवियों द्वारा हमले करने का मामला सामने आने के बाद खान से मदद मांगी थी जिसके बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने इस वीडियो को शेयर किया था।
इस बीच भारत सरकार ने भी नानकना साहिब में हुए हमले की निंदा करते हुए पाकिस्तान से जल्द से जल्द सख्त कार्रवाई करने और श्रद्धालुओं को सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की थी। पाकिस्तान ने हालांकि बयान जारी कर कहा था कि इस हमले में किसी भी सिख श्रद्धालु को चोट नहीं पहुंची है।
इमरान की फर्जी टिप्पणी को लेकर भारत ने लर्गा फटकार
भारत ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की फर्जी खबरों को ट्वीट करने और फिर उन्हें हटाने की बार-बार की आदत को लेकर उनकी तीखी आलोचना की है।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने माइक्रोब्लागिंग साइट ट्विटर पर लिखा कि फर्जी खबर ट्वीट की। पकड़े गए। ट्वीट हटा दिया। फिर वही करेंगे।
कुमार ने अपने ट्वीट में पुरानी आदतें बमुश्किल जाती हैं हैशटैग भी किया। उन्होंने पाकिस्तानी प्रधानमंत्री के ट्वीट को टैग करते हुए लिखा कि यह फर्जी खबर कुछ साल पहले बांग्लादेश से जारी एक वीडियाे की है। खान ने हालांकि बाद में अपने ट्वीट को हटा दिया था।