अजमेर। पाकिस्तान में गुरुद्वारे पर हुए हमले तथा सिख समुदाय के लोगों को बंदी बनाकर रखने, महिलाओं का जबरदस्ती धर्म परिवर्तन कराने के विरोध में अजमेर भाजपा कला एवं संस्कृति प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष गोपाल बंजारा के नेतृत्व में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान का पुतला फूंका गया।
भाजपा कला एवं संस्कृति प्रकोष्ठ के कार्यकर्ताओं ने महावीर सर्किल पर पाकिस्तान सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की तथा इमरान खान का पुतला जलाया। बंजारा ने बताया कि टुकड़े टुकड़े गैंग और नागरिक संशोधन बिल का विरोध करने वालों को इस घटना से सबक लेना चाहिए।
पाकिस्तान, अफगानिस्तान आदि में रहने वाले हिंदू, सिख, जैन, बौद्ध, पारसी, ईसाई धर्मों के लोगों के साथ हो रहे अत्याचार को ध्यान में रखते हुए केंद्र की सरकार ने नागरिक संशोधन कानून बनाकर उन्हें राहत प्रदान की है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह ने नागरिक संशोधन बिल लाकर अन्य देशों में रहने वाले भारतीयों को हिंदुस्तान में नागरिकता देने का मार्ग प्रशस्त किया है। सभी को उनके इस कदम का समर्थन करना चाहिए।
इस अवसर पर मनोज जेमन, मुकेश बंजारा, मोहन शर्मा, अशोक पहलवान, धर्मराज यादव, धर्मपाल जाटव, राजकुमार शर्मा, रामपाल, ओम प्रकाश, कैलाश चंद, कैलाश पंडित, पप्पू पंडित, राजकुमार, महेश वैष्णव, त्रिलोक शर्मा, हेमंत कुमार आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।