तेहरान। ईरान के इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कोर के कुद्स बल के कमांडर मेजर जनरल सुलेमानी का पार्थिव शरीर अंतिम संस्कार के लिए रविवार को ईरान लाया गया।
सुलेमानी के शव को लेकर आया विमान अहवाज हवाई अड्डे पर उतारा। अहवाज के बाद महशाद में उनकी अंतिम विदाई का कार्यक्रम होगा और सोमवार को राजधानी तेहरान में लोग जनरल सुलेमानी को अंतिम विदाई देंगे। समाचार एजेंसी के मुताबिक उन्हें मंगलवार को उनके गृहजनपद करमन में दफनाया जाएगा।
लेबनान के बेरूत में ईरानी दूतावास के सामने हिजबुल्ला संगठन के नेताओं ने सुलेमानी की हत्या पर शोक व्यक्त किया। वहीं इराक के बगदाद में हजारों लोग सुलेमानी और ईरान समर्थित संगठन शिया पॉपुलर मोबिलाइजेशन फोर्स (पीएमएफ) के उप प्रमुख अबु महदी अल-मुहांदिस की याद में शोक सभा के लिए एकत्रित हुए थे।
उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को बगदाद हवाई अड्डे के पास अमरीकी राकेट हमले में जनरल सुलेमानी और अल-मुहांदिस सहित 10 लोगों की मौत हो गई। इस हमले के बाद ईरानी नेतृत्व ने कहा है कि अमरीका को इसकी भारी कीमत चुकानी होगी।