जोधपुर। केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने प्रदेश में मासूम बच्चों की मौत पर एकबार फिर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर निशाना साधा है। शेखावत ने कहा है कि प्रदेश में लापरवाही और अयोग्यता के कारण हो रही मासूम शिशुओं की मृत्यु से सारा देश क्षुब्ध है, परंतु मुख्यमंत्री की प्राथमिकता राज्य की चिकित्सा व्यवस्था नहीं है।
अपने ट्वीट में शेखावत ने कहा कि कांग्रेस के आपसी कलह को उजागर करती इनकी असंगठित प्रतिक्रियाओं को देखकर प्रदेश की बिगड़ी हालत का कारण समझ में आता है। 29 दिसंबर को भी शेखावत ने मुख्यमंत्री गहलोत पर निशाना साधा था। तब उन्होंने कहा था कि गहलोत कोटा के जेके लोन अस्पताल में बच्चों की मौत और बेहतर उपचार पर ध्यान देने के बजाय फिजूल मुद्दों को तूल दे रहे हैं।
गौरतलब है कि प्रदेश में कोटा के अलावा बीकानेर, जोधपुर समेत अन्य कई जिलों में बच्चों की मौत से पूरा देश क्षुब्ध है। मुख्यमंत्री इन मौतों को सामान्य बताने के अलावा यह तक कह चुके हैं कि विपक्षी भाजपा सीएए और एनआरसी से ध्यान भटकाने के लिए इस मुद्दे को उछाल रही है।
इतना ही नहीं, बच्चों की मौत पर प्रदेश सरकार भी बंटी नजर आ रही है। उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा पर निशाना साधते हुए जवाबदेही तय करने की बात कही थी तो डॉ. शर्मा ने पायलट के अधीन पीडब्ल्यूडी विभाग पर ही उंगली उठा दी।