जयपुर। भारतीय जनता पार्टी की उपाध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने राज्य की कांग्रेस सरकार पर अपराधों पर अंकुश लगाने में असफल रहने का आरोप लगाते हुए कहा है कि इसके शासन में सभी तरह के अपराध बढ़ते जा रहे हैं।
राजे ने सोशल मीडिया के जरिए कहा कि एक वर्ष पहले तक हमारा राजस्थान देश में शांति प्रिय प्रदेश जाना जाता था, लेकिन जैसे ही कांग्रेस ने सत्ता संभाली हर तरफ अपराध एवं अपराधियों का ही बोलबाला शुरू हो गया। इस सरकार के कुशासन से त्रस्त जनता अब खुद को ठगा हुआ एवं भयभीत महसूस कर रही है।
उन्होंने समाचार पत्रों में छपी खबरों का हवाला देते हुए कहा कि राजस्थान में पिछले एक वर्ष में 31 प्रतिशत अपराध बढ़ा है। महिलाओं के खिलाफ अपराध में पचास प्रतिशत वृद्धि हुई है। यह प्रदेश की कांग्रेस सरकार के सुशासन के दावों की एक बानगी है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में अपहरण, बलात्कार, हत्या, डकैती, चोरी सहित सभी तरह के अपराधों का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है।