जयपुर। राजस्थान में शीत लहर तथा राजधानी जयपुर सहित कुछ स्थानों पर बूंदाबांदी एवं हल्की वर्षा एवं बादल छाये रहने से कड़ाके की ठंड जारी है।
जयपुर में मंगलवार देर रात बूंदाबांदी हुई जबकि सवाईमाधोपुर में दो मिलीमीटर बरसात दर्ज की गई। गंगानगर में भी 0़ 7 मिलीमीटर बारिश हुई। इसी तरह कुछ स्थानों पर बूंदाबांदी हुई जबकि सुबह कई स्थानों पर घना कोहरा भी छाया रहा तथा जयपुर सहित कई स्थानों पर बादल छाये रहे। राज्य में इससे एवं शीत लहर के जारी रहने कड़ाके की ठंड से लोग परेशान रहे।
हालांकि पिछले दो-तीन दिन से न्यूनतम तापमान में वृद्धि हुई हैं और शीत लहर एवं तेज ठंड के कारण जयपुर जिले में बंद कक्षा एक से आठ तक के विद्यार्थियों की स्कूलें बुधवार को खुल गई। जयपुर में न्यूनतम तापमान 13.6 डिग्री सेल्सियस रहा जो सामान्य से छह डिग्री अधिक था।
मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में सिरोही जिले में स्थित पर्वतीय पयर्टन स्थल माउंटआबू सबसे ठंडा स्थान रहा जहां न्यूनतम तापमान सात डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से चार डिग्री अधिक रहा।
इसी तरह जैसलमेर में न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कमी के साथ 7़.3 डिग्री सेल्सियस रहा जबकि अधिकतम तापमान 14.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से सात डिग्री कम था। श्रीगंगानगर में भी अधिकतम तापमान सामान्य से सात डिग्री कम रहा और वहां अधिकतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि न्यूनतम तापमान 7़.2 डिग्री सेल्सियस रहा जो सामान्य से दो डिग्री अधिक था।
राज्य के चुरु एवं बीकानेर में न्यूनतम तापमान 10़.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो चुरु में सामान्य से पांच डिग्री तथ बीकानेर में सामान्य से तीन डिग्री ज्यादा रहा। चुरु में अधिकतम तापमान सामान्य से दो डिग्री कमी के साथ 19़.5 जबकि बीकानेर में सामान्य से छह डिग्री कमी के साथ 15़.7 डिग्री सेल्सियस रहा। इसी प्रकार बाड़मेर में न्यूनतम तापमान 10़.7 डिग्री सेल्सियस रहा जो सामान्य से एक डिग्री अधिक था।
पिलानी एवं वनस्थली में न्यूनतम तापमान 11 एवं अजमेर में 11़.1, जोधपुर में 11़.5, बूंदी में 12, चित्तौड़गढ में 12़.4 तथा कोटा में 15़.2 डिग्री सेल्सियस रहा। जयपुर, उदयपुर एवं सवाईमाधोपुर में न्यूनतम तापमान 13़.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो जयपुर में सामान्य से छह, उदयपुर एवं सवाईमाधोपुर में सामान्य से सात डिग्री सेल्सियस अधिक रहा। विभाग के अनुसार आगामी चौबीस घंटों में कई स्थानों पर घना कोहरा छाये रहने की संभावना है।