Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Nirbhaya scandal Vinay Sharma tries to avoid hanging - Sabguru News
होम Breaking निर्भया कांड: विनय शर्मा ने की फांसी से बचने की कोशिश

निर्भया कांड: विनय शर्मा ने की फांसी से बचने की कोशिश

0
निर्भया कांड: विनय शर्मा ने की फांसी से बचने की कोशिश
Nirbhaya scandal: Vinay Sharma tries to avoid hanging
Nirbhaya scandal: Vinay Sharma tries to avoid hanging
Nirbhaya scandal: Vinay Sharma tries to avoid hanging

नई दिल्ली। पूरे देश को दहला देने वाले निर्भया सामूहिक दुष्कर्म एवं हत्या मामले के चार दोषियों में से एक विनय शर्मा ने गुरुवार को उच्चतम न्यायालय में संशोधन (क्यूरेटिव) याचिका दायर की। विनय ने अपनी याचिका में फांसी नहीं दिये जाने की मांग की है। पटियाला हाउस कोर्ट से पिछले दिनों चारों अपराधियों को फांसी पर लटकाये जाने के लिए मंगलवार को ‘ब्लैक वारंट’ (डेथ वारंट) जारी किये जाने के बाद यह पहली याचिका है।

पटियाला हाउस अदालत ने सभी चारों दोषियों को 22 जनवरी को सुबह सात बजे तिहाड़ जेल में फांसी देने का आदेश दिया था। फैसले के बाद सभी दोषियों ने उच्चतम न्यायालय के समक्ष क्यूरेटिव याचिका दायर करने की बात कही थी।
निचली अदालत में सुनवाई के दौरान अभियोजन पक्ष ने कहा था कि अब किसी भी दोषी की कोई भी याचिका किसी भी अदालत में या राष्ट्रपति के समक्ष लंबित नहीं है। सभी दोषियों की पुनर्विचार याचिकाएं शीर्ष अदालत ने खारिज कर दी थी।
अभियोजन पक्ष ने अदालत से डेथ वारंट जारी करने का आग्रह करते हुए कहा था, “डेथ वारंट जारी करने और तामील करने की अवधि के बीच दोषी सुधारात्मक याचिका दायर करना चाहते हैं तो कर सकते हैं।

निर्भया के साथ 16 दिसम्बर 2012 को सामूहिक दुष्कर्म किया गया था और उसकी बाद में हत्या कर दी गयी थी। इस मामले में छह आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था, जिनमें एक नाबालिग आरोपी भी था। उसे तीन साल के लिए सुधारगृह में रखा गया था, जहां से वह रिहा हो चुका है।

एक आरोपी राम सिंह ने तिहाड़ जेल में फांसी लगा ली थी, जबकि शेष चार आरोपियों-विनय, पवन गुप्ता, मुकेश कुमार एवं अक्षय कुमार को दोषी ठहराते हुए फांसी की सजा सुनायी गयी थी, जिसे दिल्ली उच्च न्यायालय और उच्चतम न्यायालय ने सही ठहराया है।

एक और हैवानियत 

पति ही निकला अपनी पत्नी और बेटे की हत्या की साजिश रचने वाला

जयपुर। राजस्थान के प्रतापनगर में मां बेटे की हत्या के बहुचर्चित मामले का खुलासा करते हुये पुलिस ने मृतका के पति एवं एक हत्यारे को गिरफ्तार किया है।

सूत्रों ने बताया कि मृतका श्वेेता तिवारी के पति रोहित ने आगरा के राजू उर्फ सौरभ को दस हजार रूपये देकर मां बेटे की हत्या करवाई थी। पुलिस ने कल कड़ी पूछताछ के बाद देर रात्रि दो बजे रोहित एवं हत्यारे राजू को गिरफ्तार कर लिया।

उल्लेखनीय कि श्वेता तिवारी अपने फ्लेट में मृत पाई गई थी तथा उसके पति रोहित ने पुलिस को अपनी पत्नी की हत्या और बेटे के अपहरण की सूचना दी थी। इसके बाद पुलिस में रोहित के श्वसुर ने अपने दामाद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराते हुये उसके हत्या में शामिल होने की आशंका व्यक्त की थी। पूरा पढ़े