जयपुर। राजस्थान में पंचायत चुनाव से ठीक पहले ने बीजेपी संगठनात्मक संरचना को मजबूती देने में लगी है। गुरुवार को जयपुर समेत चार जिलों में अध्यक्षों को बदला गया। जयपुर शहर में मोहन लाल गुप्ता की जगह प्रदेश उपाध्यक्ष सुनील कोठारी को शहर अध्यक्ष बनाया है।
बीजेपी के प्रदेश महामंत्री भजनलाल शर्मा की ओर से गुरुवार को जारी पत्र में नए जिलाध्यक्षों की घोषणा की गई है। इस पत्र में जयपुर शहर और जयपुर दक्षिण के जिलाध्यक्ष पद पर क्रमश: सुनील कोठारी और रामानंद गुर्जर की नियुक्ति की घोषणा की गई है। पवन मावण्डिया को झुंझुनूं, बृजलाल मीणा को करौली, रामबाबू सोनी को कोटा शहर तथा मुकुट नागर को कोटा देहात की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
जयपुर शहर के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष सुनील कोठारी ने कहा कि अगले तीन साल में उनके कार्यकाल के दौरान पार्टी मजबूत किया जाएगा और उसका विस्तार किया जाएगा। इसके साथ ही जयपुर शहर की जनता की बेहतरी के लिए कोई कोर कसर नहीं छोडी जाएगी। उन्होंने भरोसा जताया कि पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर नगर निगम में बीजेपी का बोर्ड और मेयर बने इसके लिए काम किया जाएगा। उन्होंने कहा कि बीजेपी एक परिवार है और सभी कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर उसे आगे बढ़ाया जाएगा।
अब तक 44 जिलाध्यक्षों की घोषणा, 5 बाकी
पार्टी के संगठनात्मक 44 जिलों में से अब तक 39 में जिला अध्यक्ष घोषित किए जा चुके हैं। इनमें से 12 जिला अध्यक्षों को फिर से मौका दिया गया है। अब केवल पांच जिलों दौसा, धौलपुर, राजसमंद, नागौर शहर और जैसलमेर में जिला अध्यक्षों की घोषणा होना बाकी है।
प्रदेश की टीम का जल्द ऐलान करेंगे पूनिया
बीजेपी में इन दिनों संगठनात्मक चुनाव चल रहे हैं। इसके तहत विभिन्न स्तरों पर पदाधिकारियों के चयन की प्रक्रिया जारी है। हाल में प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया के विधिवत निर्वाचन की प्रक्रिया पूरी हुई है। पूनिया अपनी नियुक्ति के बाद से अभी तक पुरानी कार्यकारिणी से संगठन का संचालन कर रहे हैं। वे भी जल्द ही अपनी नई टीम की घोषणा करेंगे। इसमें युवाओं को तरजीह दिए जाने की संभावना है।
कोठारी को बधाई देने वालों का तांता
सुनील कोठारी को जयपुर शहर जिलाध्यक्ष बनाने जाने की घोषणा होते ही उन्हें बधाईयां देने वालों का तांता लग गया। प्रदेश संगठन मंत्री चन्द्रशेखर, प्रदेश मंत्री मुकेश दाधीच, प्रदेश महामंत्री भजनलाल, प्रदेश कोषाध्यक्ष राम कुमार भूतडा, पार्षद विकास कोठारी, एडवोकेट सुनील जैन समेत पार्टी के अन्य पदाधिकारियों ने उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दीं।